Shradh Horoscope October 2023: श्राद्ध का समय पितरों को समर्पित है. आज 29 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं जो 14 अक्‍टूबर को अश्विन अमावस्‍या तक चलेंगे. इसी दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है. ज्‍योतिष के अनुसार पितृ पक्ष के 15 दिनों के दौरान ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति विशेष रहने वाली है. साथ ही 30 साल बाद पितृ पक्ष में सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग एक साथ बन रहे हैं. पितृ पक्ष पर इन 2 शुभ योगों का एक साथ बनना कुछ लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन शुभ योगों के चलते अगले 15 दिनों में इन राशि वालों को अचानक धन मिलेगा और बड़ी सफलता भी मिल सकती है. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए साल 2023 के पितृ पक्ष शुभ रहने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पितृ पक्ष में बरसेगी पितरों की कृपा 


मेष: मेष राशि वालों को पितृ पक्ष के दौरान आर्थिक लाभ होगा. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आपके व्यापार का विस्तार होगा. मुनाफा बढ़ेगा. घर-परिवार के लोग आपकी बात मानेंगे. 


मिथुन: मिथुन राशि वालों को अगले 15 दिन बड़े लाभदायी साबित हो सकते हैं. इन लोगों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. आपके काम की तारीफ होगी. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. आर्थिक लाभ होगा. जीवन में सुख-शांति रहेगी. 


कर्क: कर्क राशि वाले जातकों को अक्‍टूबर के 2 सप्‍ताह बड़ी तरक्‍की दे सकते हैं. नौकरी में बड़ा पद मिल सकता है. आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. इनकम बढ़ सकती है. आप किसी महत्‍वपूर्ण योजना पर काम कर सकते हैं. 


कन्या: कन्‍या राशि वालों को अक्‍टूबर का महीना अप्रत्याशित धन दे सकता है. जो लोग नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय शुभ है. आपको मनचाही पद, पैसा मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. 


कुंभ: कुंभ राशि वालों के लिए यह समय बड़ी राहत लेकर आ रहा है. आपकी पुरानी समस्‍याएं खत्‍म होंगी. तनाव खत्‍म होगा. आपकी आय बढ़ेगी. कहीं से पैसा मिल सकता है. आपके काम की तारीफ होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)