Lucky Plants: ऑफिस में रखें ये लकी प्लांट्स चमकाएंगे तकदीर, चौतरफा खिंचा आएगा पैसा, बिजनेस पकड़ेगा रफ्तार
Advertisement
trendingNow12437117

Lucky Plants: ऑफिस में रखें ये लकी प्लांट्स चमकाएंगे तकदीर, चौतरफा खिंचा आएगा पैसा, बिजनेस पकड़ेगा रफ्तार

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधे हैं, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. इन पौधों को अगर सही दिशा और सही जगह लगाया जाए, तो व्यक्ति के सफलता के द्वार खुल जाते हैं. इन पौधों को धन आगमन के लिए बहुत लकी माना गया है. 

 

vastu tips for office

Office Lucky Plants: ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र में भी कई ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाते हैं. वास्तु जानकारों के अनुसार कुछ ऐसे पौधे भी हैं, जिन्हें अगर ऑफिस में सही जगह पर लगा लिया जाए, तो व्यक्ति की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. वहीं, जरा सी गलती से आपके करियर को खामियाजा भुदतना पड़ सकता है. 

वास्तु के अनुसार अगर आपके ऑफिस में वास्तु दोष है, और कुछ चीजों को बदलना मुश्किल लग रहा है, तो वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें सही दिशा में लगाने मात्र से ही व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है.  

वास्तु जानकारों के अनुसार इन पौधों को कार्यस्थल पर रखने से व्यक्ति को नकारात्मकता का सामना नहीं करना पड़ता. पूरा वातावरण सकारात्मक होता है और व्यक्ति की तरक्की के सारे रास्ते खुलते हैं.  इस पॉजिटिव एनर्जी का प्रभाव व्यक्ति के करियर पर देखने को मिलता है. आइए जानें इन लकी प्लांट के बारे में.  

Indira Ekadashi 2024: भटकते पितरों की आत्मा को मुक्ति दिलाता है इंदिरा एकादशी का व्रत, जानें तिथि और महत्व
 

ऑफिस में रखें ये लकी प्लांट

स्नेक प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार कई ऐसे प्लांट हैं, जिन्हें ऑफिस या घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. इससे वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही इसे लगाने से तरक्की के सारे रास्ते खुल जाते हैं. स्नैक प्लांट को व्यक्ति अपने ऑफिस के डेस्क, खिड़की या फिर बुक शेल्फ पर भी रख सकता है.

चाइनीज मनी ट्री

अगर व्यक्ति को अपने करियर में सफलता चाहिए तो उसे वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने आफिस में चाइनीज मनी ट्री जरूर रखना चाहिए. इस पौधे को ऑफिस की टेबल पर रख सकते हैं. इसके लगाने से कामयाबी के सारे रास्ते अपने आप खुलते जाएंगे.

Astro Tips: मंदिर से मिले फूल होते हैं कुबेर का खजाना, तिजोरी में रख दें इस तरह और खुद ही देख लें चमत्कार
 

रबड़ प्लांट

यह प्लांट देखने में तो खूबसूरत लगता ही है साथ ही यह वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस के लिए शुभ माना जाता है. यह दूषित वायु को साफ कर वातावरण को शुद्ध बनाता है. इतना ही नहीं इस प्लांट को लगाने से व्यक्ति की बरकत तो होती ही है. साथ ही, सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है.

बैम्बू प्लांट 

व्यक्ति को अगर अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाना है तो अपने डेस्क पर बैम्बू का पौधा लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह शांति और भाग्य को आकर्षित करता है. इसे ऑफिस की पूर्व दिशा में लगाएं. यह पैसे की तंगी को भी दूर करने में मदद करता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news