Saturn Planet Transit in Kumbh 2023: जिस तरह हर ग्रह निश्चित समय पर गोचर करता है, चाल में बदलाव करता है. इसी तरह उनकी ताकत में भी बदलाव होता है. ग्रहों की ताकत समय-समय पर क्षीण और मजबूत होती रहती है. ज्‍योतिष में शनि को बेहद प्रभावशाली ग्रह माना गया है. 30 साल बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं. इस समय शनि वक्री हैं और 4 नवंबर 2023 तक उल्‍टी चाल ही चलेंगे. शनि पिछले कुछ समय से अस्‍त स्थिति में थे और बीते 15 अगस्त 2023 को शनि जाग गए हैं. शनि का जाग्रत होना बड़ा बदलाव लाता है. जब कोई ग्रह 1 से 10 डिग्री में हो और वह विषम राशि में भी हो तो उस अवस्था को जाग्रत अवस्था कहा जाता है. ऐसे में शनि देव की जाग्रत अवस्था का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. वहीं 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको जाग्रत शनि तगड़ा लाभ देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों पर बरसेगी शनि की कृपा 


मेष राशि: शनि का जाग्रत अवस्था में संचरण करना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इन लोगों की इच्‍छाएं पूरी होंगी. पदोन्‍नति हो सकती है. नई नौकरी मिल सकती है. मनचाही जगह आपका ट्रांसफर हो सकता है. आपके काम सफल होंगे. पुराने निवेश से लाभ होगा. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है.


वृषभ राशि: वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और शनि-शुक्र मित्र ग्रह हैं. इस कारण वृषभ राशि वालों पर शनि हमेशा मेहरबान रहते हैं. यह समय आपके सारे कार्य सिद्ध कराएगा. आपको शनि देव आकस्मिक धनलाभ करवा सकते हैं. आपके रुके हुए काम बनेंगे. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. आपकी किस्‍मत आप पर जमकर मेहरबान रहेगी. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को भी जाग्रत शनि लाभ देंगे. शनि इन लोगों की किस्‍मत चमकाएंगे और आपकी कोई बड़ी इच्‍छा पूरी कर सकते हैं. आपकी किसी बहुप्रतीक्षित यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है. आय अच्‍छी रहेगी. 


तुला राशि: शनि देव का जाग्रत होना तुला राशि के जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है. शनि आपको सुख-सुविधाओं के साधन देंगे. आपको प्रापर्टी और वाहन मिल सकता है. कहीं से अचानक ढेर सारा पैसा मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहद अच्‍छी हो सकती है. आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा मिल सकती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)