Prashuram Jayanti 2023: परशुराम जयंती पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत; करियर में मिलेगी जबरदस्त सफलता
Parshuram jayanti 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, परशुराम जयंती बेहद शुभ मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन देव गुरु बृहस्पति मीन राशि से मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जिससे बेहद शुभ संयोग बनता नजर आ रहा है.
Akashya Tritiya Impact on Zodiac Signs: भगवान विष्णु का छठवां अवतार भगवान परशुराम को माना जाता है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि यानी अक्षय तृतीया के दिन ही परशुराम जयंती मनाई जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह तिथि बेहद शुभ मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन देव गुरु बृहस्पति मीन राशि से मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जिससे बेहद शुभ संयोग बनता नजर आ रहा है. जो कि 4 राशियों पर इसका शुभ असर रहेगा. तो चलिए जानते हैं ये राशियां कौन-सी है.
इन राशियों पर दिखेगा सकारात्मक असर
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए यह समय काफी लाभकारी रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान अच्छा-खासा आर्थिक लाभ होगा. नौकरी पेशा लोगों को अपने सहयोगियों का भरपूर साथ प्राप्त होगा. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह गोचर काफी शुभ रहने वाला है. जो लोग नौकरी की खोज कर रहे हैं वो अब पूरी होगी. निवेश करने के लिए यह समय सबसे खास और अच्छा रहने वाला है. आपको आपकी मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे.
सिंह राशि- इस दौरान सिंह राशि के लोगों को लाभ प्राप्त होंगे, कार्यस्थल पर उच्चाधिकारी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. वे आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. यह समय आपके मान-सम्मान में वृद्धि करा सकते हैं.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों की यह समय उनकी मुलाकात पुराने मित्रों से हो सकती है. नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही आय में वृद्धि भी होगी. परिवारिक माहौल में मधुरता बनी रहेगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)