Grah Gochar 2023: राहु और केतु का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों के लिए कुछ परेशानियां ला सकता है. इसका मुकाबला उन्हें सतर्कता के साथ करना होगा तभी सफलता पा सकेंगे. राहु का मीन राशि और केतु का कन्या राशि में गोचर 30 अक्टूबर को होगा. दोनों ग्रहों का परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों को वर्कप्लेस पर मुश्किलों में डालने वाला है. ऑफिस में आपको शांति से केवल अपने कार्य पर ही फोकस करना होगा क्योंकि सहकर्मियों के साथ वाद विवाद की आशंका है. कार्यों को बिना गलती के करना होगा क्योंकि आपकी गलतियों पर अंगुली उठाई जा सकती है. सरकारी नौकरी करने वालों के कार्यों में बाधा पैदा हो सकती है. इन स्थान पर जो लोग किसी बड़े पद पर बैठे हुए हैं, वह भी परेशान हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्यापारियों को राहु केतु के प्रभाव में कोई बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए सतर्कता के साथ व्यापार करना चाहिए. नवंबर दिसंबर के महीने में कोई बड़ी परेशानी अचानक ही सामने आ सकती है. जिस कारण आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं लेकिन अंत में आपको ही विजय प्राप्त होगी. व्यापारी कोई भी नया कार्य करने से पहले अच्छी तरह जांच परख कर लें. यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी रुकना ठीक रहेगा. शेयर बाजार में डील करने वाले भी संभल कर निवेश करें.  


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हो सकती है लेकिन उन्हें भी पढ़ाई पर फोकस करना होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें संघर्ष के बाद ही सफलता प्राप्त हो सकेगी. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे. लव लाइफ वालों के लिए चार महीने एक परीक्षा की तरह होंगे इसलिए संबंधों को सही रखने के लिए उन्हें समय जरूर दें.


परिवार में संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे हालांकि हल्की फुल्की नोकझोंक भी होती रहेगी. पूजापाठ में आपकी रुचि बढ़ेगी, घर पर मंगल कार्य होंगे. आपको पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. अपने स्वास्थ्य के लिहाज से मौसम संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ सकता है. 


Naamkaran: बच्चे का नाम रखते समय जरूर करें ये काम, वरना दुर्भाग्य से हो सकता है सामना
पुरुषों की तरह बिना कपड़ों के रहती हैं महिला नागा साधु?