Rahu Transit: अंतरिक्ष में ग्रहों के राशियों में परिवर्तन के क्रम में राहु का मीन राशि में गोचर होने जा रहा है. राहु मीन राशि में इसी महीने की 30 अक्टूबर को शाम करीब 05 बजकर 44 मिनट पर पहुंचेगा. राहु का मीन राशि में जाना सभी राशियों के लोगों को प्रभावित करेगा. मेष, वृष और मिथुन राशि के लोगों पर राहु के इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ने वाला है, आइए इसे जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि के लोगों की चिंता और मानसिक तनाव 30 अक्टूबर के  बाद अचानक बढ़ेगा और इसका मूल कारण बेहिसाब खर्च हो सकता है, मानसिक तनाव बहुत सी बीमारियां पैदा करता है इसलिए आपको अपने खर्चों को कंट्रोल में लेते हुए ही खर्च करना चाहिए. इसके साथ ही आपको यात्रा और किसी वाहन को चलाते समय सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.


वृष और मिथुन राशि वाले विवादों से दूर रहें तो मानसिक शांति बनी रहेगी. पुरानी आकांक्षाएं पूरी होने से मन प्रसन्नता अनुभव करेगा. 


कर्क राशि वालों की परेशानियां अब कुछ कम होगी क्योंकि राहु भाग्य का साथ देगा. सेहत के मामले में आपको अपने पैरों का ध्यान रखना होगा.


सिंह राशि के लोगों को सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा अन्यथा छोटी बीमारियां बड़ा रूप लेने में समय नहीं लेंगी. बच्चों को जंक और पैक्ड फूड खाने से बचाना होगा. क्योंकि पेट में इंफेक्शन होने की आशंका दिख रही है. किसी से मांग कर वाहन न चलाएं, दुर्घटना होने से आपको चोट लगने के साथ ही वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने का खतरा है. 


कन्या राशि वालों को 30 अक्टूबर के बाद आने वाले डेढ़ वर्ष तक सेहत का ध्यान रखना होगा. जो लोग शराब, सिगरेट आदि का सेवन करते हैं, वह इसे छोड़ दें अन्यथा असाध्य रोग हो सकते हैं. छोटी छोटी बातों पर क्रोधित न हों, और स्थिति पर कंट्रोल करना सीखें.