Rahu Gochar Effects: ज्योतिष के अनुसार जब भी किसी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है और दूसरे किसी ग्रह के साथ योग बनता है तो इसका प्रभाव राशियों पर भी पड़ता है. ग्रहों का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए लकी होता है तो कई पर ये उलटा प्रभाव डालता है. बता दें कि राहु (Rahu) ग्रह अभी मेष राशि में गोचर कर रहा है. मेष राशि पर मंगल का आधिपत्य होता है. इसके साथ ही मकर राशि में शनि देव हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. जान लें कि मकर राशि में रहते हुए शनि का चतुर्थ केंद्रीय प्रभाव मेष राशि पर हो रहा है. इस योग से शनि देव का प्रभाव राहु पर आ गया है. इससे राहु शक्तिशाली हो गया है क्योंकि दोनों ग्रह एक-दूसरे के मित्र हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों को होगा लाभ


जान लें कि वैसे तो शनि ग्रह के कारण राहु के मजबूत होने का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिनके लिए ये फायदेमंद साबित होगा. शनि और राहु के गोचर से बने संयोग से मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि और मकर राशि को फायदा होगा. इन राशियों की तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे. इसके अलावा धन लाभ भी होगा.


मेष राशि


मेष राशि के जातकों की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इसके अलावा आपको किस्मत का साथ भी मिलेगा. अटके हुए काम बन जाएंगे. करियर में इंक्रीमेंट या प्रमोशन भी मिल सकता है. अच्छा धन लाभ होने का योग बन रहा है.


कर्क राशि


कर्क राशि के लोगों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. इसके अलावा प्रमोशन होने के भी संकेत मिल रहे हैं. आप भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे. दफ्तर में लोग आपकी तारीफ करेंगे. आपको भी धन लाभ हो सकता है.


तुला राशि


तुला राशि के जातकों के पराक्रम और साहस में बढ़ोतरी होगी. हालांकि वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव झेलना पड़ सकता है. धन लाभ हो सकता है. करियर में तरक्की मिल सकती है. आय बढ़ सकती है.


मकर राशि


मकर राशि के लोग इस वक्त प्रॉपर्टी का सुख पा सकते हैं. आप इन दिनों नया वाहन खरीदने का मन भी बना सकते हैं. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. माता-पिता से संबंध मधुर हो सकते हैं.


(Disclaimer: ये स्टोरी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें