Roti Ke Upay: रोटी बनाते समय भूल से भी कर दी ये गलती तो पड़ जाएंगे लेने के देने, वरना सूर्यदेव बरपाएंगे कहर
Roti Ke Upay: कुंडली में ग्रह दोष हो तो व्यक्ति को आर्थिक परेशानी, गृह क्लेश जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन रोटी के कुछ आसान टोटकों को करने से आपको इन सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.
Roti Ke Totke: कुंडली में अगर ग्रह नक्षत्रों की स्थिति सही नहीं होती है तो व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर ग्रहों की स्थिति ठीक करनी है तो ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताएं गए हैं. शास्त्रों में रोटी के भी उपाय बताएं गए हैं. मान्यता है कि रोटी के कुछ टोटके आपको जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ा सकते हैं. धन लाभ के योग, राहु-केतु के दुष्प्रभाव से भी बचाते हैं.
शनि,राहु-केतु दोष दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष है या फिर राहु-केतु अशुभ फल दे रहे हैं रात के समय बनाई गई आखिरी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिला दें.15 दिनों तक ऐसा करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं.
सफलता पाने के लिए
अगर किसी व्यक्ति को कई प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए दें. इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी.
गृह क्लेश दूर करने के लिए
अगर किसी व्यक्ति के घर की शांति भंग हो गई है.घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो दोपहर के समय जब आप पहली रोटी सेंके तो उसे गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए जरूर निकाल लें.इसे खाना खाने से पहले गाय और कुत्ते को खिला दें.इससे घर में शांति का माहौल रहेगा.
पितृ दोष से मुक्ति के लिए
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है तो अमावस्या के दिन दो रोटी और चावल की खीर बनाएं. अब रोटी में खीर रखकर इसे कौए को खिलाएं.इससे पितृ दोष समाप्त हो जाता है.
नजर उतारने के लिए
कई बार व्यक्ति को नजर लग जाती है.जिस कारण वह ठीक से खाना नहीं खा पाते. इसे दूर करने के लिए एक रोटी लें और उस पर गुड़ का एक टुकड़ा रख दें. फिर इसे उस व्यक्ति के ऊपर से तीन बार उतारे अब इस रोटी को काले कुत्ते को खिला दें. इससे नजर उतर जाएगी.
गिनकर न बनाएं रोटी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोटी कभी भी गिनकर नहीं बनानी चाहिए.मान्यता है कि ऐसा करना सूर्यदेव का अपमान होता है और कुंडली में उससे जुड़े दोष उत्पन्न होते हैं.
घर में लगा लें फूलों वाला घर पौधा, मां लक्ष्मी हमेशा रहेंगी मेहरबान, भरा रहेगा धन!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)