Sakat Chauth 2023 Moon Rise Time: सकट चौथ पर दिल्ली, यूपी, हरियाणा और बिहार इस समय दिखेगा चांद, इस विधि से दें अर्घ्य
Sakat Chauth Chand Timming 2023: सकट चौथ का व्रत गणेश जी को समर्पित है. इस दिन रात में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत पारण किया जाता है. जानें आज आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद.
Today Moon Rise Time In Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Bihar: हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. साल में 4 बड़े चौथ के व्रत रखे जाते हैं. इनमें से सकट चौथ का व्रत भी शामिल है. इस दिन विधिविधान से गणेश जी की पूजा का विधान है. इस बार सकट चौथ का व्रत 10 जनवरी मंगलवार यानी की आज रखा गया है. इस दिन शाम के समय गणेश जी पूजा और सकट की व्रत कथा पढ़ी जाती है. रात में चंद्रोदय के बाद चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि सकट चौथ का व्रत संतान की लंबी आयु, निरोगी स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है. इस दिन पूरा दिन महिलाएं भूखी रहकर गणेश जी की उपासना करती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद उन्हें अर्घ्य देकर ही व्रत पारण करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने और व्रत रखने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. इस दिन चांद को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है. जानें आज शहर में चांद निकलने का सही समय.
आज चांद दिखने का समय
नई दिल्ली- रात 8 बजकर 41 मिनट पर
लखनऊ- रात 8 बजकर 46 मिनट पर
लखनऊ- रात 8 बजकर 46 मिनट पर
गुरुग्राम- रात 9 बजकर 01 मिनट पर
फरीदाबाद- रात 9 बजे
चंडीगढ़- रात 8 बजकर 59 मिनट पर
भोपाल- रात 9 बजकर 4 मिनट तक
चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
शास्त्रों के अनुसार सकट चौथ के दिन दिनभर उपवास रखा जाता है और रात में चंद्रोदय के समय चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन चंद्र को अर्घ्य देते समय शहद,रोली, चंदन और रोली मिश्रित दूध अर्पित किया जाता है. कुछ जगहों पर व्रत का पारण करने के बाद शकरकंद खाने की परंपरा है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)