Itching in legs Meaning: हिंदू धर्म में किसी की कुंडली देखकर उसके भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. वैसे ही समुद्रिक शास्त्र में लोगों की हाथ-पैर की बनावट, आकार, रंग आदि देखकर उसके बारे में काफी कुछ गणना की जा सकती है. कहते हैं शरीर में खुजली होना एक आम बात हैं लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के किसी अंग पर खुजली होना आने वाली किसी संकट या शुभ समाचार का संकेत होता है. आज हम आपको पैर में खुजली होने के बारे में बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दाएं पैर में खुजली होने का मतलब


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के दाएं यानी राइट पैर में अचानक खुजली होने लगे तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसे कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. दाएं यानी राइट पैर में खुजली होना शुभ माना जाता है. इसका मतलब यह भी होता है कि आपको कहीं बाहर जाने का मौका मिलने वाला है, जो आपके भविष्य के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. 


बाएं पैर में खुजली होने का मतलब


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के बाएं यानि लेफ्ट पैर में अचानक खुजली होने लगे तो उसे समझ जाना चाहिए कि उसे कोई  अशुभ समाचार या उसके साथ अशुभ घटना होने वाली है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में उस व्यक्ति को कोई बड़ा नुकसान होने वाला है. ऐसे समय में उस व्यक्ति को सावधान करहने की जरूरत है. आवश्यकता न हो तो कहीं यात्रा करने से बचना चाहिए. इस दौरान की गई यात्रा अशुभ फल देती है.


हाथ में खुजली होने का मतलब


सामुद्रिक शास्त्र अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सुबह उठते ही हाथ में खुजली होने लगती है तो उसे समझ जाना चाहिए कि उसके पास कहीं से पैसा आने वाला है. महिलाओं के बाएं हाथ में खुजली होना शुभ होता है वहीं पुरुषों के दाएं हाथ पर खुजली होना शुभ माना जाता है.


अगर लाइफ में घट रही हैं ऐसी खतरनाक घटनाएं, तो समझ लें पितर हैं नाराज; पितृ पक्ष में करें ये उपाय 
 


Name Astrology: जन्म से ही बेहद गुस्सैल हैं होते हैं इस नाम के लैटर के लोग, लेकिन लाइफ में पाते हैं ऊंचा मुकाम 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)