Samudrik Shastra About Men: जिस तरह से कुंडली देखकर इंसान के बारे में पता लगाया जा सकता है. वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट, हथेली की रेखाएं और चिह्नों को देखकर बहुत कुछ अनुमान लगाया जा सकता है. पुरुषों की बात करें तो उनके शरीर पर मौजूद कुछ चिह्न भविष्य और व्यवहार के बारे में जानकारी देते हैं. इसके साथ ही उनके आगामी भविष्य, अमीरी, गरीबी, धन, पैसा सबके बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्र


किसी इंसान के हाथ में च्रक का निशान होना काफी सौभाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोगों को उच्च पद मिलता है. वहीं, धन की भी कभी कमी नहीं होती है. ऐसे लोग, जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, उनको प्राप्त होता है. 


ध्वज या मकर चिह्न


जिस इंसान के हाथ में ध्वज या मकर चिह्न होते हैं, वे अमीर होते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं रहती है. वहीं, किसी पुरुष की हथेली पर तिल है तो इसका मतलब है कि वह बहुत धनवान है. ऐसे लोगों को समाज में हमेशा मान-सम्मान मिलता है.


यव का चिह्न


यव का चिह्न होना भी सौभाग्य की निशानी है. किसी इंसान के हाथ के अंगूठे पर अगर यव का चिह्न बना है तो वह काफी धनवान होते हैं और काफी प्रॉपर्टी के मालिक होते हैं. ऐसे लोग ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं और इन्हें हर तरह की सुविधाओं को भोगने का सुख प्राप्त होता है.


हथेली की रेखाएं


हाथों की रेखाएं काफी कुछ बयां करती हैं. जिन लोगों की हथेली की रेखाएं साफ नहीं दिखाई देती हैं. ऐसे लोगों को जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है. वहीं, जिन पुरुषों की हाथ की रेखाएं गहरी या स्पष्ट हैं तो उसे जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.



अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)