Personality Predicition by Sitting Position: आप अगर कुर्सी पर बैठे हैं तो जान लीजिए कि आपके बैठने के तरीके से आपकी शख्सियत की कई बातों का पता लग सकता है. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक इंसान के कुर्सी पर बैठने का तरीका भी उसके स्वभाव की जानकारी देता है. जानत हैं इस बार में क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र:-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1-क्रॉस लेग करके या पैर के ऊपर पैर रखकर बैठना. कुर्सी पर ऐसे बैठने वाले लोग शर्मिले स्वभाव के होते हैं. ये लोग विवादित कामों को करने से बचते हैं और अपने में ही खुश रहते हैं.


2-कुर्सी पर बैठते वक्त घुटनों से लेकर एड़ियों तक पैरों को और कमर को सीधा रखना. कुर्सी पर ऐसे बैठने वाले लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं. सख्त अनुशासन का पालन करते हैं. अपने आत्मविश्वास और सख्त अनुशासन के बल पर जीवन में तरक्की हासिर करते हैं.


3- कुर्सी पर बैठते समय घुटनों को सटाकर रखना और पंजों के बीच काफी गैप रखना. जो लोग ऐसे बैठते हैं उनमें उमें जिम्मेदारी का भाव बहुत कम होता है लेकिन ये आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं.


4-पैरों को ऊपर से थोड़ा खुला रखना और नीचे से एड़ियो को क्लोज करके बैठना. ऐसे लोग मेहनत से भागते और इनमें एकाग्रता की कमी होती है.


5-पैरों को एकदम चिपकाकर रखना और कुर्सी को थोड़ा टेढ़ा रखकर काम करना. इस तरह से बैठने वाले लोग जिद्दी स्वभाव के होते हैं जो ठान लें वो कर के दिखाते हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं