Samudrik Shastra: बेहद बिंदास होते हैं तेज बोलेन वाले लोग, बोलने से जानें कैसा है आपका स्वभाव और खूबियां
Nature By Talking Style: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति का समझने के लिए उसके बैठने-उठने के स्टाइल के साथ उसके बोलने के तरीके से भी उसके स्वभाव और खूबियों को जाना जा सकता है.
Samudrik Shastra Nature: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के उठने बैठने, चलने, खाने-पीने आदि के स्टाइल से उसके स्वभाव को जाना जा सकता है. वैसे ही आज हम बोलने के तरीके से उसके स्वभाव और खूबियों के बारे में जाना जा सकता है. व्यक्ति के शरीर के अंग, रेखाओं, निशान और उसके बोलने के तरीके से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. हर व्यक्ति के बोलचाल का तरीका अलग होता है. व्यक्ति का बोलने का तरीका उसके गुणों और खूबियों के बारे में बताता है. आज हम जानते हैं हकलाकर बोलना, तेज बोलना आदि आदत आपके किस गुण को दर्शाती है.
तेज बोलने वाले व्यक्ति की खूबियां
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति बिना हिचकाए सामान्य रूप से तेज से बोलता है तो इसका मतलब है कि वे शारीरिक तौर पर स्वस्थ है. इतना ही नहीं, व्यक्ति का ऐसे बोलना उसके हसमुख स्वभाव के होने का प्रतीक है. इस तरह के लोग काफी प्रसन्न रहते हैं और व्यवहार बहुत कुशल होता है.
इस तरह से बाते करने वाले लोग होते हैं बिंदास
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग हल्के तो कुछ तेजी से बोलते हैं. ऐसा लगता है कि जैसे उनके शब्द काफी तेजी से दौड़ रहे हैं. इस तरह के लोग काफी उत्साह पूर्ण माने जाते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग विवादों से दूर रहते है. ऐसे लोग कभी-कभी चिड़चिड़े हो जाते हैं. ये लोग स्वभाव से काफी बिंदास होते हैं. एकदम से किसी बात का तनाव नहीं लेते और जो करना होता है बस कर डालते हैं.
हकलाकर बोलने वाले व्यक्ति का स्वभाव
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हकलाकर बोलने वाले व्यक्ति या फिर अटक कर बोलने वाले व्यक्ति पर बुध ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव होता है. हालांकि, इस तरह से बोलने वाले लोगों में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. छोटी-छोटी बातें भी इनके दिल को छू जाती हैं.
भारी आवाज वाले व्यक्ति का स्वभाव
कई बार लोगों की आवाज बहुत भारी होती है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों को दूसरों पर हुकुम चलाना पसंद होता है और अगर इन्हें मन के मुताबिक चीजों को करने दिया जाए, तो ये संतुष्ट रहते हैं. वहीं, इन लोगों की बातों को न मानने पर या फिर काटने पर क्रोध में आ जाते हैं. कहते हैं कि भारी आवाज गुरु के प्रभाव को दर्शाती है. इस तरह के आवाज वाले लोग दूसरों पर अपना प्रभाव जमाने की कोशिश करते हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)