Snake in Dream: सपना हर किसी को दिखाई देता है. हालांकि, सपने महज रात को देखे जाने वाले काल्पनिक चित्र नहीं होते हैं, बल्कि इसके कई मायने भी हो सकते हैं. इसके बारे में स्वप्न शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. इसके मुताबिक, हर सपने में भविष्य को लेकर संकेत छिपे होते हैं. कुछ सपने आने वाले सुखद जीवन की तरफ इशारा करते हैं तो कुछ बुरी घटनाओं को लेकर सचेत करते हैं. कई बार लोगों को सपने में सांप भी दिखाई देते होंगे. ऐसे में आज आपको सपने में सांप दिखने के अर्थ के बारे में जानकारी देंगे.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांप मारना


यदि आप सपने में खुद को सांप को मारने का प्रयास करते देखें या सपने में मरा हुआ सांप देखें तो इसका मतलब है कि जल्‍द ही आपके जीवन के सारे कष्ट खत्‍म होने वाले हैं.


सांप के दांत


सपने में सांप के दांत देखने का मतलब है कि आपका कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है, लिहाजा सजग रहें.


सांपों की लड़ाई 


सपने में सांपों को लड़ते हुए देखना अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. यह सपना किसी विवाद में फंसने की आशंका जताता है


बार-बार सांप देखना


सपने में बार-बार सांप देखना अच्‍छा नहीं है. यह कुंडली में काल सर्प दोष होने का संकेत है. इसका जल्‍द उपाय कर लें. 


सांप-नेवले की लड़ाई


ऐसे सपने का मतलब है कि आपको किसी कारणवश कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.


सफेद सांप


सपने में सफेद सांप देखना बेहद ही शुभ माना गया है. ऐसा सपना बताता है कि आपको अपार धन मिलने वाला है.


उड़ता सांप


सपने में सांप को उड़ता हुआ देखने का मतलब है आपको आर्थिक हानि होने वाली है या आप किसी कारण से आर्थिक तंगी का शिकार होने वाले हैं. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)