शनि गोचर 2023: 26 महीने तक 3 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर! इन मामलों में रहें बेहद सतर्क
Shani Gochar 2023 to 2025 Effect: शनि देव की कृपा राजा जैसा जीवन देती है, वहीं शनि की टेढ़ी नजर अच्छी-भली जिंदगी बर्बाद कर देती है. साल 2023 में होने जा रहा शनि का कुंभ राशि में गोचर 3 राशि वालों पर साढ़े साती, ढैय्या शुरू करेगा.
Saturn Transit 2023 to 2025 predictions in Hindi: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. साल 2025 में मार्च महीने तक शनि स्वराशि कुंभ में ही रहेंगे. शनि का राशि परिवर्तन सभी 12 राशि वालों पर बड़ा असर डालेगा. शनि के स्वराशि कुंभ में गोचर करते ही कुछ राशियों से साढ़े साती और ढैय्या हट जाएगी, वहीं कुछ पर शुरू हो जाएगी. शनि गोचर के कारण 2023 से 2025 तक का सबसे मुश्किल समय कुंभ राशि वालों के लिए रहेगा. वहीं 2 अन्य राशियां भी शनि से पीड़ित रहेंगी.
शनि गोचर का इन राशियों पर होगा नकारात्मक असर
कुंभ राशि: ज्योतिष के अनुसार शनि हर राशि में ढाई साल रहते हैं. जनवरी में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, इसके साथ ही कुंभ राशि वालों पर साढ़े साती का सबसे कष्टदायी माना गया दूसरा चरण शुरू हो गया. शनि 2025 तक इन राशि वालों को कष्ट देंगे, फिर साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. कुंभ राशि वालों को 23 फरवरी 2028 में साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी. वहीं मार्च 2025 तक इन जातकों को धन, सेहत और रिश्तों के मामले में सतर्क रहना चाहिए. गुस्से से बचना चाहिए और देखभाल करके लेन-देन करना चाहिए.
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए जनवरी 2023 में हो रहा शनि गोचर साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू कर देगा. हालांकि तीसरा चरण दूसरे की तुलना में कम कष्टदायी होता है. फिर भी इस दौरान मकर राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. मार्च 2029 के बाद इन जातकों की किस्मत बदलेगी और अच्छे दिन शुरू होंगे.
मीन राशि: मीन राशि वालों पर शनि गोचर साढ़े साती शुरु करेगा. इन पर साढ़े सात 7 तक शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. इस दौरान उन्हें शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए. अच्छे कर्म करने चाहिए, गरीबों की मदद करनी चाहिए. मेहनतकश मजदूरों, अधीनस्थों को सताने से बचना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)