Worship of Bholenath in Sawan: सावन में भगवान शिव को खुश करने के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र, दूध, दही, गंगाजल, फूल, फल चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना करना शुभ माना जाता है. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह नाराज हो, मार्केश की दशा चल रही हो या राहू, केतु, शनि या फिर पितृदोष हो, इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, इन सब समस्याओं का एक ही रामबाण इलाज है कि शिवलिंग की पूजा अपनी राशि के अनुसार करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवजी होंगे प्रसन्न


यूं तो शिवलिंग की पूजा करने के लिए सबसे पहले जल से अभिषेक कराना चाहिए, फिर दूध से अभिषेक करना चाहिए. दूध से अभिषेक के बाद फिर जल से अभिषेक किया जाता है, फिर शहद, घी, दही आदि विभिन्न पदार्थों से अभिषेक किया जाता है, किंतु एक बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हर पदार्थ से अभिषेक करने के बाद जल से अभिषेक करना अनिवार्य है, इसलिए पूजन करने के पहले अन्य सामग्री के साथ पर्याप्त मात्रा में जल भी बगल में ही रख लेना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि किस राशि के लोगों को किस चीज से भगवान शिव का पूजन करना है.


मेष : इस राशि के लोगों को जौ एवं दूध से पूजन करना चाहिए.


वृष : वृष राशि के लोगों को सफेद फूल और तिल से पूजन करनी चाहिए.


मिथुन : इस राशि वालों को शहद और तिल से पूजन करना चाहिए.


कर्क : इस राशि वाले सफेद तिल से पूजन करें.


सिंह : सिंह राशि के लोग गुड़ तथा फूलों से पूजन करें.


कन्या : इन्हें शहद से पूजन करना चाहिए.


तुला : तुला राशि के लोग शक्कर से पूजन करें.


वृश्चिक : इस राशि के लोग दूध से पूजन करें.


धनु : धनु राशि वाले सफेद तिल से पूजन करें.


मकर : इस राशि के लोगों को काले तिल से पूजन करना चाहिए.


कुंभ : कुंभ राशि के लोगों को जौ और तिल से पूजन करना चाहिए.


मीन : मीन राशि वाले जौ, फूल और काले तिल से पूजन करें.


प्रसाद करें वितरण


पूजन करने के बाद पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान भोले शंकर की आरती करें और भोग लगाकर सभी लोगों में वितरित करें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर