Sawan 2023: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस दौरान शिव भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं जो भक्त पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. सावन के महीने में भोलेनाथ पर बेलपत्र चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार बेलपत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. बेलपत्र के बिना भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि बेलपत्र के पेड़ में शिव भगवान, मां पार्वती के अलावा कई देवी-देवताओं का वास होता है. सावन के महीने में खासकर बेलपत्र से जुड़ी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कहते हैं अगर इन बातोंका ध्यान न रखा जाएं तो शिवजी नाराज हो जाते हैं
शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव को बेलपत्र 3 से लेकर 11  की संख्या में चढ़ाना शुभ माना जाता है. वहीं जब भी बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र का चिकना हिस्सा शिवलिंग पर रहें. 


बेलपत्र चढ़ाते समय रखें इन बातों का ध्यान (Sawan Belpatra Niyam)


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित हैं. लेकिन सोमवार के दिन भगवान शिव को चढ़ाने के लिए बेलपत्र कभी नहीं तोड़ने चाहिए. बेलपत्र हमेशा एक दिन पहले तोड़कर रख लेना चाहिए.


- शिव पुराण के अनुसार एक ही बेलपत्र को बार-बार भी चढ़ाया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति के पास बेलपत्र नहीं हैं तो चढ़ाए हुए बेलपत्र को पानी से धोकर दोबारा चढ़ा सकते हैं.


- शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बेलपत्र कभी भी कटा-फटा न हों. इससे उसका फल नहीं मिलता.


- बता दें कि सोमवार के साथ-साथ चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, अमावस्या और संक्रांति के दिन भी बेलपत्र तोड़ने की मनाही होती है. इस दिन बेलपत्र तोड़ने से भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं.


- शास्त्रों के अनुसार बेलपत्र के पेड़ को कभी भी काटना नहीं चाहिए. इसे बढ़ते देते रहना चाहिए. कहते हैं बेलपत्र के पेड़ को काटने से व्यक्ति के जीवन में समस्याएं आने लगती है.


Morning Tips: आंख खुलते ही इन पक्षियों के दर्शन खोलता है किस्मत के द्वार, छमाछम बरसेगा तिजोरी में पैसा 
 


Shani-Mangal Yuti: ये दो उग्र ग्रहों की अशुभ युति लाएगी इन राशि वालों के जीवन में भूचाल, संकटों से घिरेगा जीवन
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)