Shani Asta 2023: अस्त होकर भाग्योदय करेंगे `शनि`, जानें किन राशि वालों को करेंगे मालामाल?
Saturn Combust 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह 30 जनवरी 2023 को अस्त होने जा रहे हैं. शनि का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन इस बार शनि अस्त होकर भी 3 राशि वालों की किस्मत चमका देंगे.
Shani Dev Asta 2023 effect : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. साथ ही जब कोई ग्रह सूर्य के ज्यादा करीब आ जाता है तो वह अस्त हो जाता है. 17 जनवरी को गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके शनि अब 30 जनवरी को अस्त होने जा रहे हैं. शनि की स्थिति में ये परिवर्तन सभी 12 राशियों के जातकों पर बड़ा असर डालेगा. वहीं 3 राशि वाले लोगों के लिए तो शनि अस्त होकर लाभ देंगे. शनि 5 फरवरी 2023 को उदित भी हो जाएंगे.
शनि अस्त का राशियों पर शुभ प्रभाव
मिथुन राशि : शनि का अस्त होना मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. शनि गोचर और उसके बाद शनि अस्त होने से मिथुन राशि वालों को नौकरी-व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धार्मिक गतिविधियों में मन लगेगा. आय बढ़ेगी.
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए शनि का अस्त होना शुभ फल देगा. इन जातकों को रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. यदि कहीं पैसा फंसा हुआ तो अब आसानी से मिल जाएगा. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. शत्रु परास्त होंगे. आय बढ़ेगी. पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी.
मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों के लिए शनि अस्त बहुत लाभ देंगे. इन जातकों को वाणी से लाभ होगा, वे केवल वाणी की दम पर अपने काम बना लेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार से लाभ होगा.
मीन राशि : शनि अस्त होने से मीन राशि वालों को कई लाभ होंगे. कामों में सफलता मिलने लगेगी. अब तक जो काम रुके हुए थे, वे बनने लगेंगे. धार्मिक यात्रा पर जा सकेंगे. कई समस्याओं से निजात मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)