Shani Dev Uday In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्म के अनुसार फल देने वाला देव माना गया है. वे जब किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं तो उसका घर सुख-संपदा से भरते देर नहीं करते. ज्योतिष के अनुसार जब भी उनकी चाल में बदलाव होता है तो उसका असर समूची पृथ्वी और मानव जीवन पर देखने को मिलता है. अब अगले महीने 9 मार्च को शनि देव (Shani Dev Uday) का उदय होने जा रहे हैं. वे उस दिन कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. उसके प्रभाव से 4 राशियों वाले जातकों  के जीवन में तरक्की और धनलाभ के योग बन रहे हैं. आइए जानें कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि उदय से लाभान्वित होने वाली राशियां


मकर राशि (Capricorn Zodiac)


शनि देव (Shani Dev Uday In Kumbh) आपकी कुंडली के दूसरे भाग में उदित होने जा रहे हैं. इसके चलते आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने जा रही है. अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कामयाबी मिल सकती है. विदेश जाने के योग बन सकते हैं. 


सिंह राशि (Leo Zodiac)


शनि देव (Shani Dev Uday In Kumbh) आपकी राशि के सप्तम भाव में विराजमान हैं. इस शुभ प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आप किसी नए काम की शुरू कर सकते हैं. कोई बड़ी व्यापारिक डील फाइनल हो सकती है. आपके जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है. आपकी मैरिड लाइफ अच्छी बीतेगी. 


तुला राशि (Libra Zodiac)


शनि के उदय (Shani Dev Uday In Kumbh) होने से नौकरी-कारोबार में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापार और राजनीति से जुड़े लोगों को करियर में नई सफलता मिल सकती है. संतान पाने के इच्छुक दंपत्तियों की आस पूरी हो सकती है. घर में सुख-साधनों का आगमन होगा. शादी के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं. 


वृष राशि (Taurus Zodiac)


शनि देव (Shani Dev Uday In Kumbh) कर्मफल और भाग्य के स्वामी हैं. उनके उदय होना आपके लिए बहुत भाग्यशाली होने जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों को जॉब के नए अवसर मिल सकते हैं. मां-बाप के साथ संबंधों में सुधार हो सकता है. आपकी आमदनी बढ़ सकती है. आप कोई नया कारोबार शुरू करने का फैसला कर सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें