Shani Transit: मार्च के महीने में कई ग्रह अपनी चाल बदल रहे हैं. ग्रहों के गोचर के कारण कुछ राशियों के जीवन में उथल-पुथल रहेगी, जबकि कुछ के जीवन में बहार आएगी. कर्मफल दाता शनिदेव 15 मार्च से शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. फिलहाल शनिदेव कुंभ राशि में हैं. 5 मार्च को उनका उदय होगा. इसके बाद वह शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनिदेव बहुत धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में शनिदेव 15 मार्च से 17 अक्टूबर तक रहेंगे. इसके स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं. शतभिषा नक्षत्र में शनि के गोचर के कारण 5 राशियों को लाभ होगा. आइए आपको बताते हैं, उन राशियों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


जो लोग अपना कारोबार शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, उनके लिए शतभिषा नक्षत्र में शनि का गोचर बहुत फायदा पहुंचाएगा. किसी नए प्रोजेक्ट पर भी आप इस नक्षत्र में काम स्टार्ट कर सकते हैं. कारोबारियों के लिए यह अवधि काफी लाभकारी रहेगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. मान-सम्मान के अलावा आर्थिक लाभ भी मिलेगा. 


मिथुन राशि


शतभिषा नक्षत्र में शनिदेव के आने से मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ मिलेगा. इन लोगों को पिछले ढाई साल में ढैय्या के कारण काफी मुश्किलों को झेलना पड़ा है, इसका शनिदेव इनको शुभ फल देंगे. मिथुन राशि के नौवें भाव में शनिदेव रहेंगे. इस दौरान आपकी यात्राएं सफल रहेंगी और विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है. 


सिंह राशि


सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर शुभ फलदायी रहेगा. उनको कामयाबी मिलेगी. नौकरी करने वाले लोग अगर ट्रांसफर लेना चाहते हैं तो उनको सफलता मिल सकती है. जबकि नौकरी खोजने वालों को भी पॉजिटिव रिजल्ट मिलने की उम्मीद है. शनि का गोचर पैसों के मामले में भी मुनाफा कराएगा. 


तुला राशि


शनि का यह नक्षत्र गोचर तुला राशि वालों के करियर के लिए उत्तम रहेगा. इन जातकों को अनुकूल और सुखद परिणाम हासिल होंगे. जो लोग अपना काम करते हैं, उनको आर्थिक लाभ मिल सकता है. लेकिन गलत सलाह न लें. इससे फायदा नहीं बल्कि नुकसान होगा. छात्रों के लिए भी यह अवधि फायदेमंद रहेगी. मेहनत का फल हासिल होगा.


धनु राशि


धनु राशि वालों के लिए भी शनि का यह गोचर सफलता दिलाने वाला साबित होगा. आपको काफी लाभ हासिल होगा. जो लोग नौकरी चाहते हैं, उनको भी मनचाही नौकरी प्राप्त होगी. कारोबारियों को भी आर्थिक लाभ हासिल होगा. नौकरी करने वाले लोगों की आय में इजाफा होगा और उनको प्रमोशन मिल सकता है.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)