Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धीमी पड़ी सर्द हवाओं की मार, 3 दिन बाद फिर पकडेगी रफ्तार, जानें मौसम का ताजा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2533290

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धीमी पड़ी सर्द हवाओं की मार, 3 दिन बाद फिर पकडेगी रफ्तार, जानें मौसम का ताजा हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवाओं में घुली सर्द हवाओं की मार कम होती दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों को लेकर नया अपडेट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सर्दी की मार धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है. तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ. दिन में धूप खिली रहती है. वहीं, दिन ढलने के साथ ही ठंड का एहसास बढ़ने लगता है. हालांकि, पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह ठंड से राहत है. वहीं, कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरे की सफेद चादर छाई नजर आती है. 

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग की मानें, तो आगामी कुछ और दिन मौसम की आंख मिचौली चलती रहेगी. हालांकि, दिसंबर की शुरुआत और पहले सप्ताह से एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा. वहीं, मौसम विभाग ने इस बार रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ने की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: राजस्थानी बाईसा की सादगी देख डोला यूजर्स मन, बोले- आपके आगे सब फेल

लगातार तापमान में हो रही है बढ़त
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम मुख्यतः साफ रहा. हालांकि, प्रदेश के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- जैसलमेर घूमने का है प्लान तो, होटल बुकिंग या रिसार्ट बुकिंग से पहले कर ले जांच 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news