Shani Gochar in Kumbh 2023: न्‍याय के देवता शनि गोचर करके अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. लिहाजा 11 राशियों में संचरण करके 30 साल बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में पहुंचेंगे. शनि गोचर 17 जनवरी 2023 को होने जा रहा है. शनि का स्‍वराशि कुंभ में प्रवेश बड़ी और महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना है. इतना ही नहीं शनि का कुंभ राशि में गोचर 'शश महापुरुष योग' भी बना रहा है. यह योग 3 राशि वालों की किस्‍मत खोल देगा और उन्‍हें जमकर लाभ देगा; 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि गोचर से चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य 


वृष राशि- वृषभ राशि वालों के लिए शनि परम राजयोग कारक है क्योंकि  वृषभ राशि के स्वामी शुक्र, शनि के परम मित्र है. ऐसे में शनि का गोचर और उससे बन रहा शश महापुरुष राजयोग वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इन जातकों को करियर में बड़ी तरक्‍की मिलेगी. ऊंचा पद मिलेगी. विदेश से धन कमाने के योग बनेंगे. कई यात्राएं होंगी. संपत्ति मिलेगी. आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा. 


तुला राशि- तुला राशि के स्‍वामी भी शुक्र हैं और शनि-शुक्र की मित्रता के कारण इस राशि के जातकों को शनि बहुत लाभ देंगे. शनि का राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के करियर की तरक्‍की में आ रही बाधाओं को दूर करेगा. तेजी से उन्‍नति मिलेगी. सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे लोगों को सफलता मिलेगी. व्‍यापारी अपना व्‍यापार बढ़ाएंगे. खूब लाभ कमाएंगे. आय बढ़ेगी. 


धनु राशि- शनि गोचर से धनु राशि वालों की साढ़े साती खत्‍म होगी. इसके साथ ही सारी बाधाएं, कष्‍ट दूर होंगे. मानसिक तनाव, शारीरिक कष्‍ट दूर होंगे. बड़ी राहत मिलेगी. समाज में मान-सम्‍मान बढ़ेगा. राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगों के लिए शनि गोचर वरदान साबित होगा. चारों तरफ से सम्‍मान, सफलता, पैसा मिलेगा. कठिन से कठिन काम भी आसानी से पूरे होंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें