शनि बदलेंगे चाल! 139 दिन चांदी काटेंगे ये लोग, बढ़ेगा बैंक बैलेंस, मिलेगा प्रमोशन
Shani Vakri 2023: न्याय के देवता शनि की स्थिति में छोटा सा बदलाव भी जीवन पर बड़ा असर डालता है. इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं और जल्द ही उल्टी चाल चलने वाले हैं.
Kumbh me Vakri Shani 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है. शनि ग्रह सबसे धीमी चाल चलते हैं और ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस समय शनि स्वराशि कुंभ में हैं. शनि 30 साल बाद अपनी राशि कुंभ में आए हैं. शनि ने साल 2023 की शुरुआत में राशि गोचर करके कुंभ में प्रवेश किया है और मार्च 2025 तक कुंभ में ही रहेंगे. शनि गोचर के बाद अब शनि वक्री होने वाले हैं. शनि करीब 20 दिन बाद वक्री होंगे. शनि की उल्टी चाल सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेगी. 17 जून से शनि वक्री चाल चलकर लोगों पर शुभ-अशुभ असर डालेंगे. कुछ लोगों को शनि की उल्टी चाल परेशान करेगी तो कुछ लोगों को लाभ देगी. शनि 4 नवंबर तक वक्री रहेंगे. आइए जानते हैं कि शनि के वक्री रहने का ये 139 दिन का समय किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा.
वक्री शनि चमकाएंगे इन राशि वालों का नसीब
मिथुन राशि: वक्री शनि मिथुन राशि वालों को शुभ फल देंगे. इन जातकों को शनि की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी. उन्हें लंबी यात्राएं करनी होंगी, जो उन्हें लाभ देंगी. कोई नया काम शुरुआत कर सकते हैं या हाल ही में किए गए नए काम के फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, पिता के साथ संबंधों में सुधार आएगा.
तुला राशि: तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और शुक्र, शनि के मित्र ग्रह हैं. शनि वक्री रहकर भी तुला राशि वालों को लाभ देंगे. संतान की तरक्की होगी. कोई खुशखबरी मिल सकती है. लव पार्टनर से अच्छी बनेगी. जो लोग प्रॉपर्टी से संबंधित काम करते हैं, उन्हें विशेष लाभ हो सकता है.
धनु राशि: धनु राशि वालों को शनि की उल्टी चाल शुभ फल देगी. विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है. कामकाज अच्छा चलेगा. नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. धन मिलेगा. आय बढ़ने से राहत मिलेगी. व्यापारियों को लाभ होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)