15 दिन बाद केंद्र त्रिकोण राजयोग, शनि की वक्री चाल 3 राशि वालों को देगी पैसा ही पैसा
Shani Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय शनि अपनी राशि कुंभ राशि में हैं. 17 जून से शनि उल्टी चाल चलेंगे. कुंभ में वक्री शनि केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाएंगे जो 3 राशि वालों के नसीब खोल देगा.
Kendra Trikon Rajyog 2023: न्याय के देवता शनि की टेढ़ी नजर जीवन बर्बाद कर देती है. वहीं शनि की कृपा भिखारी को राजा बना देती है. 30 साल बाद शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में हैं. शनि ग्रह मार्च 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे. 15 दिन बाद 17 जून 2023 को शनि वक्री होने जा रहे हैं. कुंभ में शनि की वक्री चाल केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रही है. इसका सभी राशि वालों पर असर होगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो शनि की वक्री चाल से बन रहा केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत शुभ फल देगी. इन जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, वेतनवृद्धि मिल सकती है. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आइए जानते हैं किन राशि वालों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग शुभ फल देगा.
केंद्र त्रिकोण राजयोग चमकाएगा इन राशि वालों का भाग्य
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए शनि की वक्री चाल से बना केंद्र त्रिकोण राजयोग खूब लाभ देगा. इन जातकों को धन लाभ हो सकता है. नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी. जॉब करने वालों को इंक्रीमेंट के साथ पदोन्नति मिल सकती है. लंबे समय से चली आ रही समस्या खत्म होगी. बिजनेस में सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि: शनि के वक्री होने से बना केंद्र त्रिकोण राजयोग वृषभ राशि के जातकों को बंपर लाभ दे सकता है. आपके जो काम लंबे समय से रुके हुए थे वे अब एकाएक पूरे हो जाएंगे. आपकी नई नौकरी की तलाश भी पूरी होगी. आपका बड़े पद और मोटे पैकेज वाली नौकरी जॉइन कर सकते हैं. आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए भी केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत लाभ देगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, आपको कहीं से धन मिलेगा. मां लक्ष्मी की कृपा से आपको कई स्त्रोतों से आय होगी. कामों में सफलता मिलेगी. बिगड़े हुए काम बनेंगे. आपकी नेतृत्व क्षमता बेहतर होगी.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)