Shani Planet Retrograde 2022:  ज्योतिष में हर ग्रह के गोचर या राशि परिवर्तन का तय समय बताया गया है. न्‍याय के देवता शनि सबसे धीमी चाल चलते हुए डेढ़ साल में राशि बदलते हैं. कर्म के अनुसार फल देने और धीमी चाल के कारण शनि की स्थिति में छोटे से बदलाव का सभी 12 राशि वाले लोगों पर बड़ा असर पड़ता है. शनि अभी मकर राशि में वक्री हैं. शनि 23 अक्‍टूबर तक मकर राशि में ही उल्‍टी चाल चलेंगे. इसके बाद जनवरी में शनि गोचर करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए शनि ग्रह का अपनी ही राशि मकर में वक्री होना बहुत लाभदायी है. 23 अक्‍टूबर तक शनि के वक्री रहने के दौरान इन जातकों को नौकरी और कारोबार में लाभ होगा. आय बढ़ेगी. सफलता मिलेगी. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. नई नौकरी मिलने या नया कारोबार शुरू करने के योग हैं. कार्यशैली निखरेगी. कारोबार का विस्‍तार होगा. खासतौर पर जिन लोगों का काम शनि से संबंधित है जैसे लोहा, तेल, काली चीजें, उन्‍हें बहुत लाभ होगा. 


धनु राशि: शनि ग्रह का अक्टूबर तक वक्री रहना धनु राशि वालों को बहुत लाभ देगा. उन्‍हें धन के मामले में भारी लाभ होने के योग हैं. इस दौरान इनकम बढ़ सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा. सैलरी बढ़कर प्रमोशन मिल सकता है. शेयर मार्केट से लाभ हो सकता है. साथ ही वाणी की दम पर काम बनेंगे. केवल वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. 


मीन राशि: वक्री शनि मीन राशि वालों को भी बहुत लाभ देंगे. इन जातकों को धन के मामले में बड़ी सफलता मिल सकती है. यानी कि इनकम में बढ़ोतरी होगी जो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ेगी. व्‍यापारियों का मुनाफा और कारोबार बढ़ेगा. धन कमाने के नए रास्‍ते बनेंगे. बड़ी डील फाइनल हो सकती है. निवेश से लाभ होगा. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें