Shani Vakri making Kendra Trikon Rajyog: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार 17 जून 2023 से शनि वक्री हो रहे हैं. 30 साल बाद शनि अपनी राशि कुंभ में हैं और अब उल्‍टी चाल चलेंगे. इससे मूल त्रिकोण राजयोग बनेगा. चूंकि शनि की वक्री चाल शनि को और जिद्दी बना देती है इसलिए इसका तुलनात्‍मक तौर पर ज्‍यादा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है. यानी कि शनि शुभ प्रभाव डाल रहे हैं तो उसका असर बढ़ जाएगा, वहीं यदि नकारात्‍मक फल दे रहे हैं तो उसकी तीव्रता भी बढ़ जाएगा. आज जानते हैं कि शनि की वक्री चाल और केंद्र त्रिकोण राजयोग किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: वक्री शनि और केंद्र त्रिकोण राजयोग आपकी सारी आर्थिक समस्‍याएं दूर कर देगा. आपको धन लाभ होगा. नए स्‍त्रोतों से आय होगी. तरक्‍की के नए रास्‍ते खुलेंगे. व्‍यापार करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है. 


वृषभ राशि: वक्री शनि वृषभ राशि वालों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं. केंद्र त्रिकोण राजयोग आपको मनचाही नौकरी दिला सकता है. आपकी जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन आपकी पद-प्रतिष्‍ठा और पैसा भी बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को शनि की उल्‍टी चाल विभिन्न क्षेत्रों में लाभ देगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. आपको आर्थिक लाभ होगा. 


सिंह राशि: वक्री शनि सिंह राशि वालों को लाभ देंगे. आर्थिक स्थिति में उछाल देखने को मिलेगा. धन कमाने के नए मौके आपको मिलेंगे. रुके काम पूरे होंगे. कह सकते हैं कि लंबे समय से अटके कामों को पूरा करने के लिए यह अच्‍छा समय है. 


मकर राशि: शनि मकर राशि के भी स्‍वामी हैं और शनि वक्री होने से मकर राशि वालों को लाभ होगा. आपको धन लाभ होगा. पैसे कमाने के नए तरीके आजमाएंगे और उसमें सफल होंगे. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. करियर के लिए समय लाभकारी है. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)