Shani Vakri Effect 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना गया है. शनि को एक ग्रह से दूसरे ग्रह में गोचर करने में ढाई साल का समय लगता है. बता दें कि इस साल 17 जनवरी को शनि स्वराशि में गोचर कर गए हैं. और 17 जून को कुंभ में ही वक्री होने जा रहे हैं. शनि इस अवस्था में 4 नवंबर तक रहने वाले हैं. इस दौरान शनि के वक्री होने से केंद्रीय त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र में इसे एक भाग्यशाली राजयोग माना गया है.  बता दें कि कुंडली में जब 3,4,7,10 और 1,5,9 जैसे त्रिकोण अंकों से जोड़ा जाता है, तो केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है. वहीं, मां लक्ष्मी को त्रिकोण की देवी के रूप में मान्यता है और भगवान विष्णु केंद्रीय देवता हैं. मान्यता है कि मध्य त्रिकोण राजयोग से व्यक्ति के भाग्य में बढ़ोतरी होती है. इस दौरान सरकारी लाभ और नौकरी में शीर्ष पद की प्राप्ति होती है.


शनि पहुंचाएंगे इन राशि वालों को लाभ


वृष राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का कुंभ में वक्री होना नौकरी में सकारात्मक बदलाव देगा. इस दौरान आपको बेहतर जॉब के ऑप्शन मिलेंगे. इस अवधि में इन जातकों को सुख, समृद्धि और वैभवशाली जीवन की प्राप्ति होगी. इस सम आपके लिए निवेश करना उत्तम रहेगा. दफ्तर में नई जिम्मेदारी मिल सकती है.  इनकम में बढ़ोतरी होगी.


मिथुन राशि


बता दें कि शनि का कुंभ राशि में वक्री होना इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहेगा. बता दें कि आपकी कुंडली के नौंवे भाव में केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. इस दौरान व्यक्ति को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. आपको लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी रहेगी. अगर आप किसी प्रकार के रिसर्च कार्य से जुड़े हैं, तो ये अवधि आपको उत्तम परिणाम प्रदान करेगी. वहीं, अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो अच्छे परिणाम मिलेंगे. मनचाही नौकरी मिलने की पूरी संभावना है.


सिंह राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना अत्यंत लाभादीय रहेगा. नियमित प्रयासों में सफलता हासिल करेंगे. आपकी कुंडली के 6 वें भाव पर शनि का स्वामित्व है. इस दौरान पैसों की बचत करने में सफलता हासिल करेंगे.  व्यक्ति को पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को इंक्रीमेंट मिलने के योग बन रहे हैं.


Guru Uday 2023: पूरे 365 दिन जमकर ऐश काटेंगे ये राशि वाले, होगी बेइंतहा कमाई; दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा!
 


Chawal Ke Totke: 7 चावल के दाने के उपाय कर देगा आपको मालामाल, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)