Saturn Vakri 2023: वैदिक ज्योतिष में विभिन्न ग्रह समय-समय पर वक्री और मार्गी होते रहते हैं, यानी कि उल्टी चाल और सीधी चाल चलते रहते हैं. इनके इस चाल का समस्त मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है. न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव 17 जून को वक्री हो चुके हैं और वह इस अवस्था में नवंबर तक रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि का वक्री होना अच्छी बात नहीं माना गया है. ऐसे में जानते हैं कि शनि के वक्री होने का किन राशियों के जातकों पर नकारात्मक असर पड़ेगा और इन लोगों को किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की वक्र दृष्टि मेष, कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि वालों पर भारी पड़ने वाली है. ऐसे में इन लोगों को विशेष रूप से सावधान रहना होगा. शनि की वक्र दृष्टि के दौरान इन राशि वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  इतना ही नहीं, इस दौरान आर्थिक क्षेत्र में समस्याएं, व्यापार में घाटा, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएं.  


उपाय 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि के अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिए नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करें. इसके साथ ही भैरव भगवान की उपासना करने से भी विशेष फलों की प्राप्ति होती है. 


- इसके अलावा, शनि को शांत करने और शुभ प्रभावों के लिए रोजाना महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आ रही कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. 


- अगर आप शनि के बुरे प्रभावों को दूर कर शुभ फल पाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से कौवे को रोटी खिलाएं. इसके साथ ही छाया दान करें. इसके लिए शनिवार का दिन उत्तम माना गया है. छाया दान करने के लिए एक कटोरी सरसों का तेल लेकर उसमें अपनी छाया देखें. ऐसा करने के बाद शनि मंदिर में जातक तेल अर्पित कर दें. 


- इसके अलावा शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बड़े-बुजुर्गों का आदर करने से लाभ होगा. इसके साथ ही जरूरतमंद को अन्न, धन और वस्त्र आदि का दान करें. इससे शनि देव खुश होते हैं और सुख- समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


Moon: मजबूत चंद्रमा देता है सुख-समृद्धि और आराम, ये हैं चंद्र देव को मजबूत करने के उपाय
Sun Transit: सूर्य देव गोचर कर दिलाएंगे इन लोगों को प्रमोशन, 30 दिन तक मिलेंगे शुभ परिणाम