saturn retrograde 2023: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को अहम और महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. उनको न्याय का देवता और दंडाधिकारी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वह इंसान को कर्मों के हिसाब से शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. उनकी चाल काफी धीमी होती है और एक राशि से दूसरे राशि में जाने के लिए ढाई साल का समय लेते हैं. शनि देव इस समय कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं और इसी राशि में 17 जून को व्रकी हो जाएंगे. वह इस अवस्था में 139 दिनों तक रहेंगे. ऐसे में शनि का वक्री होना कुछ राशियों के लिए अशुभ रहेगा तो कुछ राशियों के लिए सुखद परिणाम वाला रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला राशि


शनि देव तुला राशि के स्वामी ग्रह हैं. आपकी राशि में शनि ग्रह 5वें भाव में वक्री होंगे. शनि 139 दिन तक रहने वाले हैं.  तुला राशि वालों के लिए लाभदायी सिद्ध होगा. आपको आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. संतान पक्ष के कोई शुभ समाचार मिल सकता है.  लव लाइफ में सफलता हासिल करेंगे. प्रॉपर्टी, रियल स्टेट और शनि से जुड़े काम करने वालों को जबरदस्त सफलता मिलेगी.


धनु राशि


शनि वक्री होकर धनु राशि के जातकों को तगड़ा लाभ दिलाएंगे. शनि आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करने जा रहे हैं और इस राशि वें 12वें भाव के स्वामी हैं. इस दौरान शनि यहां पॉवरफुल रहेंगे. धनु राशि के लोगों को साहस और पराक्रम में वृद्धि महसूस होगी. आत्मविश्वास बढे़गा. नौकरी कर रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकते हैं. धन संचय करने में सक्षम होंगे.


मिथुन राशि


मिथुन राशि के लोगों को भी शनि वक्री होकर शुभ परिणाम देंगे. शनि देव इस राशि में 9वें भाव में भम्रण करेंगे और 139 दिन इसी राशि में विराजमान रहेंगे. मिथुन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.आपकी अधूरे काम पूरे होंगे. नए काम की शुरूआत के लिए समय अच्छा रहेगा. पिता के साथ संबंध मधुर होंगे.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों ऐपर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


kuber dev zodiac signs: लकी किस्मत और कुबेर का आशीर्वाद लेकर पैदा होते हैं ये राशि वाले, जीवन भर नहीं रहती पैसों की कमी
surya gochar: सूर्य ने किया रोहिणी नक्षत्र में गोचर, इन 5 राशियों के आए अच्छे दिन; चमकेगा करियर