इन राशि वालों पर मेहरबान होंगे शनि, वक्री चाल देगी बंपर पैसा, ताबड़तोड़ सफलता!
Shani Vakri 2023 in Kumbh: न्याय के देवता शनि इस समय स्वराशि कुंभ में हैं और अब वक्री चाल चल रहे हैं. नवंबर 2023 तक शनि उल्टी चाल चलकर सभी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे.
Shani Vakri 2023 in Kumbh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में शनि को दंडाधिकारी कहा गया है. शनि देव यदि मेहरबान हो जाएं तो किस्मत बदल देते हैं. वहीं शनि की नाराजगी अर्श से फर्श पर ला देती है. इसलिए लोग शनि से बहुत डरते हैं. ज्योतिष के अनुसार शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. ढाई साल में शनि राशि परिवर्तन करते हैं. इस साल शनि ने अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया है. शनि 30 साल बाद कुंभ में हैं. बीते जून में शनि वक्री हो गए हैं और 4 नवंबर 2023 तक शनि वक्री रहेंगे. अब शनि की वक्री चाल सभी राशि वालों पर असर डालेगी. वहीं 3 राशि वालों के लिए शनि वक्री रहकर भी जमकर लाभ देंगे. आइए जानते हैं किन राशि वालों के लिए शनि वक्री रहकर लाभ देंगे.
वक्री शनि देंगे इन राशि वालों को लाभ
वृषभ राशि: शनि की वक्री चाल वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकती है. इन जातकों को करियर में लाभ होगा. व्यापार में लाभ होगा. बड़ा पद मिल सकता है. सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. आय बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. पिता का साथ मिलेगा और कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को वक्री शनि अनुकूल फल देंगे. राजनीति-सत्ता से लाभ हो सकता है. सरकारी नौकरी करने वालों को मनचाहा पद, ट्रांसफर मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में समय अच्छा बीतेगा. पदोन्नति मिल सकती है. व्यापार करने वालों को भी लाभ होगा. कोई बड़ी समस्या दूर होगी.
मकर राशि: मकर राशि वालों को शनि की उल्टी चाल पॉजीटिव नतीजे देगी. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नई नौकरी या ट्रांसफर हो सकता है. जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उनकी तलाश पूरी होगी. नया काम शुरू कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)