Mango Tree Remedies: हिंदू धर्म में बहुत से पेड़-पौधों को पूजनीय स्थान प्राप्त है. कुछ पेड़-पौधों और उनके पत्तों का इस्तेमाल देवी-देवताओं की कृपा पाने और सकारात्मक ऊर्जा के वास के लिए किया जाता है. शनिवार के दिन ज्योतिष के अनुसार आम के पेड़ के कुछ उपाय करने से शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आज अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज रात 8 बजकर 54 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा. कहा जाता है कि इस योग में जो भी कार्य किए जाते हैं, वो बिना किसी रुकावट पूरे होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


शास्त्रों में शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि शनि देव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसी के अनुरूप फल देते हैं. शनि देव की कृपा से व्यक्ति को रंक से राजा बनते देर नहीं लगती. वहीं अगर किसी जातक पर शनि की वक्र दृष्टि पड़ जाए, तो उसे रंक बनने में भी देर नहीं लगती. इस दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में आम के पेड़ के कुछ उपाय बताए गए हैं. जानें. 


आम के पेड़ से कर लें ये उपाय (shaniwar remedies)


- दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने और रिश्तों में मिठास बनाए रखने के लिए शनिवार के दिन आम के दो फल लेकर उन्हें मौली से एक साथ बांध लें. इसके बाद इन्हें भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित कर दें. आज के दिन ऐसा करने से दांप्तय संबंध मजबूत होते हैं. 


- व्यावसायिक यात्रा से लाभ कमाने के लिए शनिवार के दिन केसर की डिब्बी को भगवान विष्णु के चरणों में लगाकर अपने पास रखें. इसके बाद जब भी किसी व्यावसायिक यात्रा से बाहर जाएं, तो केसर से अपरने माथे पर तिलक लगा कर निकलें. अगर आप केसर नहीं ले सकते, तो एक डिब्बी में हल्दी रख लें. इससे आपको लाभ होगा. 


- आत्मबल और आत्मविश्वास को कायम रखने के लिए घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में देसी घी का दीपक जलाएं. उसके बाद दीपक की लौ को देखते हुए 21 बार ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: बृहस्पतये नम: इस मंत्र का जाप करें 


- सफलता की सीढ़ि चढ़ने के लिए शनिवार के दिन आम के पेड़ को प्रणाम करें. उसकी जड़ में पानी डालें. अगर आपको आम का पेड़ न मिल पाए, तो आम के फल को भी प्रणाम करें. 


- नौकरी में लाभ के लिए आज के दिन आम के पांच साफ पत्ते लें. उसे साफ पानी से धो लें और रोली से श्री लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित कर दें. ऐसा करने से नौकरी में लाभ मिलता है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)