Sapno Ka Matlab: सपने की ये 10 घटनाएं मानी जाती हैं बेहद शुभ, छप्पर फाड़ मिलता है पैसा
Good Dreams: सपना ये एक ऐसी चीज होती है, जो हर कोई देखता है. छोटा हो या बड़ा. महिला हो या पुरुष, सपना हर किसी को आता है. ऐसे में आज ये जानेंगे कि शुभ सपने कौन से होते हैं और उनके क्या अर्थ होते हैं.
Auspicious Dream Meaning: क्या आप रोज सोते समय सपने देखते हैं. आप रोज सपना भले ही न देखते हों, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि आपने कभी कोई सपना न देखा हो. सपने बहुत तरह के होते हैं और उनके अर्थ भी अलग-अलग होते हैं. यदि आपने सपने में यहां लिखे विषयों में से कोई एक भी देख लिया तो जान लीजिए आपको छप्पर फाड़कर मिलने वाला है पैसा और आपके सुखों में अच्छी खासी वृद्धि हो जाएगी.
- स्वप्न में अपने आपको या अन्य किसी को तथा शैय्या आदि को जलते हुए देखने से सुख में वृद्धि होती है.
- सपने में देवी देवता की कृपा मिलने से हकीकत में भी धन की वृद्धि तथा सुख की प्राप्ति होती है.
- सपने में भौरा, बिच्छू और बर्र के काटने देखने से धन की प्राप्ति होती है.
- सपने में शंख, वस्त्र, दही, चंदन, मोगरा, बकुल के वृक्ष तथा कमल देखने से धन की प्राप्ति होती है.
- सपने में यदि कोई किसी के चरण और भुजा देखे तो उसे धन की प्राप्ति होती है.
- सपने में यदि कोई व्यक्ति खुद को धूम्रपान करते हुए देखे तो उसे धन की जल्दी ही प्राप्ति होती है.
- यदि कोई व्यक्ति अपनी भुजा में ध्वजा लता या वृक्ष देखता है तो उसे शीघ्र ही धन की प्राप्ति होती है.
- यदि कोई व्यक्ति खुद को अनाज के ढेर पर, पर्वत या वनस्पति पर चढ़ता हुए देखे तो उसे धन की शीघ्र ही प्राप्ति होती है.
- जो व्यक्ति सपने में बहुत वर्षा या ज्वलंत अग्नि देखता है, उस पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है और उसे अपार धन की प्राप्ति होती है.
- यदि किसी ऋतुकाल में कोई व्यक्ति खुद को फल या पुष्प खाते हुए देखता है तो विपत्ति काल में भी उसे धन की प्राप्ति होती है.