Shukra Gochar Effect On Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह का गोचर सभी राशियों के  जातकों के जीवन पर प्रभाव डालता है. प्रत्येक ग्रह अपने निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करता है, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन पर देखा जा सकता है.  होली के कुछ दिन बाद भौतिक सुखों के दाता शुक्र अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र इश दौरान मीन राशि में प्रवेश करेंगें. 12 मार्च को इस ग्रह परिवर्तन से कई राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस ग्रह गोचर का प्रभाव कुछ राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक रूप से देखा जा सकता है. आइए जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्र गोचर से होगा इन राशि वालों को लाभ


मीन राशि


शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव मीन राशि के जातकों के जीवन पर साफ देखने को मिलेगा. इस दौरान व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. साथ ही, आकस्मिक धन लाभ मिलने के भी संकेत हैं. बता दें कि मीडिया, वकालत या मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों को इस अवधि में बहुत लाभ मिलने की संभावना है.


कर्क राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र गोचर से कर्क राशि वालों के जीवन में भी बहुत लाभ होगा. इस अवधि में कार्यक्षेत्र और आय के क्षेत्र में भी लाभ होगा. इस दौरान साथ काम कर रहे सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा. वहीं शुक्र के राशि परिवर्तन करने से व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी इस अवधि में सफलता मिल सकती है.


सिंह राशि


इस राशि के जातकों पर शुक्र गोचर का सर्वाधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान इन जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें ही पूरी सफलता पाएंगे. छात्रों के लिहाज से भी ये समय बहुत लाभकारी है. शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव परीक्षा और काम पर दिखाई देगा.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)