July Gochar 2023: जुलाई से दिन-रात चमकेगा इन राशि वालों की किस्मत का तारा, धन-दौलत से भरेगा आशियाना
Venus Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ग्रह का गोचर सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है. हर माह कुछ ग्रह गोचर करते हैं. शुक्र जुलाई में ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में जानें इस दौरान किन राशि वालों को विशेष लाभ होगा.
Shukra Gochar In July 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना महत्व है. किसी भी ग्रह का गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है. हर माह कुछ ग्रह गोचर कर अन्य ग्रहों के साथ युति करते हैं और कई शुभ-अशुभ योगों का निर्माण करते हैं. जुलाई माह में भी कई ग्रह गोचर करेंगे इसमें शुक्र का गोचर का भी शामिल है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन, विलासिता, भौतिक सुख और ऐश्वर्य का दाता माना गया है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शुक्र गोचर करता है, तो उसका प्रभाव इन सभी सेक्टरों में सभी राशियों के जातकों के जीवन पर शुभ और अशुभ रूप में देखने को मिलता है. बता दें कि 7 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान 3 राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ होगा. इनके तरक्की के योग बन रहे हैं. आइए जानें इन राशि वालों के बारे में.
तुला राशि
शुक्र के सिंह राशि में गोचर करने से तुला राशि के जातकों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. इस दौरान शुक्र का परिवर्तन इस राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. शुक्र इस राशि के इनकम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में आपकी आय में जबरदस्त इजाफा होगा. इतना ही नहीं आय के नए स्त्रोत बनेंगे. इसके साथ ही, अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोत रहे हैं, तो इस अवधि में ये काम किया जा सकता है. शुक्र के गोचर से इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. तुला राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा. शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी आदि में धन लाभ होने की पूरी संभावना है.
वृष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र के गोचर का प्रभाव वृष राशि वालों के शुभ फलदायी साबित होगा. बता दें कि ये गोचर वृष राशि वालों की कुंडली के चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. इस दौरान वाहन और प्रॉपर्टी आदि खरीदने की संभवाना बन रही है. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य में सुधार आएगा. इस अवधि में कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. नौकरी करने वालों के लिए भी ये समय उत्तम है. कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. प्रॉपर्टी और रियल स्टेट से जुड़े लोगों को लाभ होगा.
कुंभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश वैवाहिक और पार्टनरशिप के लिहाज से शुभ साबित होगा. बता दें कि इस राशि के सप्तम भाव में होने जा रहा है. ऐसे में इस अवधि में आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. इस समय पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा. प्रेम जीवन में भी मिठास आएगी. संबंधों में सुधार होगा. इतना ही नहीं, इस समय इस राशि वालों के आत्मविश्वास में वद्धि होगी. अविवाहित लोगों को इस समय रिश्ते के प्रस्ताव आ सकते हैं.
Tulsi Tips: तुलसी का सूखा पौधा भी भर सकता है खाली तिजोरी, जानें उखाड़ने का सही दिन और नियम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)