Shukra ka Vrashabh Rashi mein Gochar 2023: शुक्र ग्रह को प्रेम, आकर्षण, सुंदरता का देवता माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र देव मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें जिंदगी में तमाम आराम, मानसिक सुख और मान-सम्मान मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव के गोचर को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. उनके राशि परिवर्तन करने से जातकों के जीवन में कई तरह के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के साथ अहम बदलाव होते हैं. अब शुक्र ग्रह 6 अप्रैल को वृषभ राशि (Taurus) में गोचर करने जा रहे हैं. उनके इस गोचर से 4 राशियों के घर में पैसों की बरसात होने जा रही है. उनके घर में लग्जरी चीजों और कीमती संपत्ति का आगमन हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ


शुक्र के गोचर (Shukra Gochar 2023) की वजह से इस राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं. जिन लोगों के कोर्ट-कचहरी से जुड़े मुकदमे चल रहे हैं, वे उनके फेवर में हल हो सकते हैं. अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप बाहर से लोन ले सकते हैं. करियर के लिहाज से शुक्र का गोचर आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आपको नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो फिलहाल उसे टाल दें. 


कर्क


इस राशि के लोगों के लिए शुक्र का गोचर बहुत फायदे लेकर आने वाला है. वे इस अवधि में नया घर खरीद सकते हैं. आपके घर पर शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा करने में आप सफल रहेंगे. बिजनेस करने वाले जातकों को अच्छा धन लाभ प्राप्त हो सकता है. कड़ी मेहनत करने के लिए आपकी सराहना होगी. 


कन्या


इस राशि के लोग शुक्र के गोचर (Shukra Gochar 2023) होने पर विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. उन्हें अपने पिता और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अच्छा धनलाभ हासिल करने की संभावना बनी रहेगी. करियर में इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आपको एक से ज्यादा बिजनेस करने का मौका मिल सकता है. शादीशुदा जातकों का जीवन अच्छा बीतेगा. प्रेम संबंधों में लगे युवाओं के शादी के योग बन सकते हैं. 


मकर


इस राशि के जातकों के लिए शुक्र देव(Shukra Gochar 2023)  एक शुभ ग्रह हैं. ऐसे में यह गोचर आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. आपको हर क्षेत्र में संतुष्टि मिलेगी और आप खूब धन प्राप्त करेंगे. आप अपने करियर के शीर्ष पद पर पहुंच सकते हैं. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी यह समय बढ़िया रहेगा. शुक्र महाराज के अनुकूल प्रभाव से आपकी सेहत बेहतर रहेगी. आपके बच्चे अच्छी तरक्की करने में सफल होंगे.