Shukra-Mangal Yuti: 3 राशियों की आ गई मौज, शुक्र-मंगल भर देंगे तिजोरी, नोटों का लगेगा अंबार
Mars-Venus Conjunction: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को वैभव, विलासिता, धन, भौतिक सुख, ऐश्वर्य का कारक माना गया है. जबकि मंगल को क्रोध, वीरता, साहस और शौर्य का. इन दोनों ग्रहों की युति सिंह राशि में होने जा रही है, जिसका असर सभी राशियों पर होगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको न सिर्फ धनलाभ होगा बल्कि कामयाबी के भी योग बन रहे हैं. जानिए कौन सी हैं ये राशियां.
Shukra-Mangal Gochar 2023: ग्रहों का संसार इतना विशाल है कि वहां कुछ न कुछ होता ही रहता है. एक तय समय पर ग्रह गोचर करते हैं या फिर किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सिर्फ धरती ही नहीं सभी 12 राशियों पर पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को वैभव, विलासिता, धन, भौतिक सुख, ऐश्वर्य का कारक माना गया है. जबकि मंगल को क्रोध, वीरता, साहस और शौर्य का. इन दोनों ग्रहों की युति सिंह राशि में होने जा रही है, जिसका असर सभी राशियों पर होगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको न सिर्फ धनलाभ होगा बल्कि कामयाबी के भी योग बन रहे हैं. जानिए कौन सी हैं ये राशियां.
सिंह राशि
मंगल और शुक्र की युति इसी राशि के लग्न भाव में बनने जा रही है. इसलिए इन जातकों के शुभ दिन शुरू हो सकते हैं. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को नया पार्टनर मिल सकता है. शादीशुदा जिंदगी में आ रही परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी. उच्च पद पर बैठे लोगों से आपके संबंध बनेंगे. लाइफ पार्टनर की तरक्की हो सकती है.
तुला राशि
शुक्र और मंगल की युति तुला राशि वालों की चांदी करवा देगी. दोनों ग्रहों की युति 11वें भाव में बनने जा रही है, जिससे आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. इनकम के नए स्रोत बनेंगे. किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से फायदा मिल सकता है. इस अवधि में परिवार के लिए कुछ बेहद अहम फैसले ले सकते हैं. संतान पक्ष की ओर से गुड न्यूज मिल सकती है.
वृश्चिक राशि
शुक्र और मंगल की युति वृश्चिक राशि वालों के लिए भी सुखदायी रहेगी. यह युति गोचर कुंडली के 10वें भाव में होने जा रही है. ऐसे में व्यापार में कामयाबी मिलेगी. दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे. नौकरी करने वालों का पैसा बढ़ने के साथ-साथ प्रमोशन भी हो सकता है. नए लोगों के साथ संपर्क बन सकता है.