3 राशि वालों का भाग्योदय करेगा शुक्र उदय, अचानक मिलेगा ढेर सारा पैसा, लग्जरी लाइफ!
Shukra Uday 2023: शुक्र ग्रह विलासिता, धन, भौतिक सुख, प्रसिद्धि, प्रेम और रोमांस देते हैं. शुक्र को शुभ ग्रह माना गया है. पिछले कुछ समय से शुक्र अस्त थे और अब शुक्र उदय होने से कुछ लोगों के भाग्य जाग जाएंगे.
Shukra Uday 2023 in Kark: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना गया है क्योंकि कुंडली में शुक्र शुभ हो तो जातक के पास कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. वह अपार धन-संपत्ति का मालिक बनकर जीवन के सारे आनंद उठाता है. उसे खूब प्रेम और ऐश्वर्य भी मिलता है. वह आकर्षक व्यक्तिव वाला होता है और लोग उसकी ओर खिंचे चले आते हैं. वहीं अशुभ शुक्र जातक को संघर्ष और अभावों वाला जीवन देता है. पिछले कुछ दिनों से शुक्र अस्त थे. किसी भी ग्रह का अस्त होना उसकी शक्ति को क्षीण कर देता है. जिससे वह ग्रह अशुभ फल देता है. अस्त शुक्र 18 अगस्त 2023 को उदय हो गए हैं. कर्क राशि में शुक्र का उदय बहुत शुभ फलदायी है. शुक्र के उदय होने से कुछ राशि वालों को तो बहुत लाभ होने वाला है. इन जातकों के जीवन में अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं और आर्थिक स्थिति, जीवन में बेहतरी आएगी.
शुक्र उदय का राशियों पर शुभ असर
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का उदय किस्मत चमकाने वाला है. इन लोगों पर मां लक्ष्मी जमकर मेहरबान होंगी और धन देंगी. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इन लोगों को अपनी मेहनत का फल मिलेगा. करियर-कामकाज अच्छा चलेगा. जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
तुला राशि: तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और शुक्र का उदय इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. इन लोगों को अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. रुका हुआ धन मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपको इनकम बढ़ाने के नए रास्ते मिलेंगे. कारोबार में कोई नई योजना तगड़ा लाभ दे सकती है. काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
धनु राशि: शुक्र का उदय धनु राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला है. इन लोगों की आय में बढ़ोतरी होगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा. किस्मत का पूरा साथ मिलने से आपके काम बनते जाएंगे. छात्रों के लिए समय विशेष शुभ है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)