Venus Retrogade 2023 in Leo: शुक्र ग्रह को बहुत शुभ माना गया है क्‍योंकि उच्‍च का शुक्र जातक को अपार धन, दौलत, ऐश्‍वर्य के साथ-साथ आकर्षक व्‍यक्तित्‍व भी देता है. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र शुभ हो, उसे कभी धन की कमी नहीं होती है. ऐसे जातक रईसों जैसा जीवन बिताते हैं. वे ऐशोआराम से जीवन जीते हैं. उन्‍हें हर सुख मिलता है. इस समय शुक्र सिंह राशि में वक्री हैं और लोगों की आर्थिक स्थिति, प्रेम जीवन पर बड़ा असर डाल रहे हैं. वहीं वक्री शुक्र 3 राशि वालों के लिए सुख और सौभाग्‍य के कारक बने हुए हैं. शुक्र 4 सितंबर 2023 तक वक्री रहेंगे और इन लोगों को लाभ पहुंचाएंगे. आइए जानते हैं कि वक्री शुक्र किन राशि वालों को लाभ देने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वक्री शुक्र देंगे लाभ 


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को वक्री शुक्र बहुत लाभ देंगे. शुक्र वृषभ राशि के स्‍वामी हैं और इन जातकों पर वैसे भी मेहरबान रहते हैं. इन लोगों को भूमि, भवन, वाहन का सुख मिलेगा. जीवन में तरक्‍की होगी. आप ऐशोआराम से जीवन जिएंगे. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. परिवार में खुशियां रहेंगी. अपनों के साथ समय बिताना आपको खुशी देगा. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को वक्री शुक्र बहुत लाभ देंगे. इन लोगों को किस्‍मत का साथ मिलेगा. काम सफल होने लगेंगे. रुके हुए काम पूरे होने से राहत महसूस होगी. आर्थिक मामले अच्‍छे चलेंगे. प्रमोशन होने के योग हैं. रुकी हुई वेतनवृद्धि मिल सकती है. मन प्रसन्‍न रहेगा. आय बढ़ सकती है. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है.  
 
धनु राशि: धनु राशि के जातकों शुक्र की उल्‍टी चाल बहुत लाभ देने वाली है. भाग्‍य साथ देगा. बाधाएं दूर होंगी. काम बनने लगेंगे. आपको संतान की ओर से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में लाभ होगा. आपकी मेहनत का फल मिलेगा. आप अपनी बुद्धिमत्‍ता की दम पर काम बना लेंगे. करियर में उन्‍नति करने का कोई अच्‍छा मौका हाथ लग सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)