Vaijyanti Mala Kya Hai: अगर आपने भी घर में लड्डू गोपाल रहते हैं तो उन्हें वैजयंती माला अर्पित करना मत भूलिएगा. यह माला कान्हा जी को बेहद पसंद है. उन्हें यह माला चढ़ाने से घर के कई अटके हुए काम पूरे होने लग जाते हैं.
Trending Photos
Vaijyanti Mala ke Labh: अधिकतर घरों में भगवान कृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल की स्नेहमयी भावना से पूजा की जाती है. इसमें लड्डू गोपाल के खाने-पीने, उनके पहनने के कपड़ों और मौसम, हर चीज का ध्यान रखा जाता है. कहते हैं कि कान्हा जी को मोर पंख, बांसुरी और गाय की मूर्ति बहुत पसंद हैं. ऐसे में अगर लड्डू गोपाल के पास इन चीजों को रखते हैं तो इससे उनका बाल सुलभ रूप मुस्करा उठता है. लेकिन इसके साथ ही उन्हें एक चीज और पसंद है और वह है वैजयंती माला. यह वैजयंती माला क्या है
जीवन में जीत दिलाने वाली माला
सनातन धर्म के विद्वानों के मुताबिक वैजयंती माला, असल में वैजयंती के बीजों से बनी माला होती है. कहते हैं कि इस माला को कान्हा जी को अर्पित करने से वे प्रसन्न हो उठते हैं और जातक के जीवन में खुशियां पसरने लग जाती हैं. इस माला के नाम का दूसरा अर्थ, जीत की माला भी होता है. यानी कि जीवन की हर परिस्थितियों में जीत दिलाने वाली माला.
वैजयंती माला अर्पित करने के लाभ
आर्थिक तंगी से छुटकारा
ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक अगर आप भगवान कृष्ण को वैजयंती माला अर्पित करते हैं तो आपकी आर्थिक तंगी अपने आप दूर भागने लगती है. असल में लड्डू गोपाल भगवान विष्णु के ही अवतार हैं और मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी हैं. ऐसे में कान्हा जी पर वैजयंती माला अर्पित करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और जातक की झोली खुशियों से भर देती हैं.
सकारात्मक ऊर्जा का विकास
लड्डू गोपाल को अर्पित करने के कुछ समय बाद आप उस वैजयंती माला को प्रसाद के रूप में खुद धारण कर सकते हैं. गले में यह माला रहने से तन-मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इंसान जो भी कार्य करना चाहता है, उसमें उसे सफलता मिलने लगती है. इस माला के प्रभाव से जीवन में आने वाली बाधाएं भी अपने आप दूर होने लग जाती हैं.
नौकरी-कारोबार में तरक्की
गले में मौजूद वैजयंती माला हर चीज में मंगलकारक सिद्ध होती है. इस माला को धारण करने वाले व्यक्ति को नौकरी-कारोबार में तरक्की मिलने लगती है. उसे कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी या प्रमोशन के योग बनने शुरू हो जाते हैं. इस माला का प्रभाव इतना शुभ होता है कि मानसिक तनाव उसे छू नहीं पाते और वह खुशियों में मगन रहता है.
तंत्र-मंत्र का असर नहीं होता
ज्योतिष शास्त्री कहते हैं कि जो जातक अपने गले में वैजयंती माला पहनते हैं, उन पर कभी भी तंत्र मंत्र या काले जादू का असर नहीं होता. ऐसे लोग जादू टोने से हमेशा बचे रहते हैं. कहते हैं कि अगर किसी की हाय लगी हो तो वैजयंती माला के दाने टूटकर गिरने लगते हैं. ऐसा होने पर ज्योतिष उपाय करके आने वाले संकट को टाला जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)