Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के इन अचूक उपायों से मिलता है मां दुर्गा और लक्ष्मी का आशीर्वाद, पास भी नहीं फटकेगी गरीबी
Shukrawar ke Tips: आज शुक्रवार है. इस दिन को मां लक्ष्मी की आराधना के लिए समर्पित माना जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करके आप मां दुर्गा और मां लक्ष्मी की कृपा हासिल कर सकते हैं.
Shukrawar ke Totke: शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व चल रहे हैं और आज शुक्रवार भी है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्रवार का दिन मां भगवती आद्यशक्ति को समर्पित किया गया है. मान्यता है कि इस दिन जो जातक मां भगवती के स्वरूप मां काली, मां लक्ष्मी और मां दुर्गा की विधि विधान से आराधना करता है, उसका घर धन-समृद्धि से भरते देर नहीं लगती है. वह व्यक्ति जीवन में जो चाहे, वह हासिल कर सकता है. आज हम आपको शुक्रवार को मां दुर्गा से जुड़े कुछ चमत्कारिक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
शुक्रवार को मां दुर्गा के उपाय (Shukrawar Ke Upay)
मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें
मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को स्नानादि के पश्चात विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए. उनकी प्रतिमा के सामने देसी घी का दीपक जलाकर सफेद चंदन का तिलक और लाल फूल अर्पित करना चाहिए. लगातार 21 शुक्रवार को यह उपायर करने से घर की गरीबी दूर हो जाती है और इंसान सुखपूर्वक जीवन जीता है.
मां काली को कैसे शांत करें?
अगर घर में क्लेश बना रहता है या बीमारी दूर नही होती तो मां दुर्गा (Maa Durga) के रौद्र रूप मां काली को शांत करने की जरूरत होती है. इसके लिए शुक्रवार को उन्हें लाल रंग के वस्त्र धारण करवाकर गुड़हल का फूल अर्पित करें. खुद भी पीले या लाल रंग के कपड़े पहनें और पूजा की थाली के फूल भी लाल रंग के ही रखें. इससे मां काली प्रसन्न होती हैं.
मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के उपाय
मां दुर्गा (Maa Durga) का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार को दिनभर व्रत रखें और उनकी प्रतिमा की पूजा-अर्चना करें. इसके साथ ही दुर्गासप्तशती का पाठ या चंडी पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन कन्याओं को भोजन और जरूरतमंदों को दान जरूर देना चाहिए. यह उपाय करने से परिवार में ऐश्वर्य-वैभव आता है.