Snake in Dream in hinduism: सपने आना आम बात है. हर व्‍यक्ति कभी न कभी सपने देखता है. सुबह के समय आए सपनों का बड़ा असर जीवन पर होता है. ये सपने भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का पूर्व संकेत देते हैं. इस समय सावन महीना चल रहा है और सावन महीने में ही नागपंचमी मनाई जाती है. सावन महीने में भगवान शिव और उनके गण नाग देवता की पूजा करने का बड़ा महत्‍व है. यदि सावन महीने में सपने में सांप दिखे तो यह खास होता है. हालांकि सपने में बार-बार सांप देखना या अलग-अलग तरह के सांप देखने का फल भी अलग मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने में बार-बार सांप देखने का मतलब 


सपने में अगर बार-बार सांप दिखे तो यह ठीक नहीं कहा जा सकता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र और स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में बार-बार सांप दिखें तो यह कालसर्प दोष होने का इशारा है. राहु-केतु की महादशा, अंतर्दशा या कुंडली में अशुभ राहु-केतु भी ऐसे सपनों का कारण बनते हैं. साथ ही यह स्थिति कष्‍ट भी देती है. लिहाजा जल्‍द से जल्‍द कालसर्प दोष का इलाज करवा लेना चाहिए. 


सपने में सांप देखना शुभ या अशुभ 


सपने में सांप का झुंड देखना- अगर आप सपने में सांपों का झुंड या कई सारे सांप एकसाथ देखें तो ऐसा सपना अशुभ होता है. ऐसे सपने का आना जीवन में किसी संकट या परेशानी के आने का इशारा है. लिहाजा ऐसा सपना आने पर सतर्क रहें. 


सपने में सुंदर सौम्‍य मुद्रा वाला सांप देखना - सपने में अगर सुंदर सांप देखें, साथ ही वह आक्रामक मुद्रा में ना हो तो ऐसा सपना बहुत शुभ होता है. ऐसा सपना इशारा देखता है कि जल्‍द ही आपको धन लाभ होने वाला है. 


सपने में सफेद सांप देखना - हिंदू धर्म में नाग देवता को धन का रक्षक माना गया है. सपने में यदि सफेद रंग का सांप देखें तो खुश हो जाएं. यह लॉटरी लगने, बड़ा खजाना हाथ लगने का इशारा देता है. ऐसा सपना आए तो जातक को जल्‍द बड़ा धन लाभ होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)