Surya Gochar: सूर्य महाराज अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, अब वह चंद्रमा की राशि को छोड़कर अपनी ही राशि यानी सिंह में प्रवेश करेंगे. वर्ष में एक बार सूर्य अपनी राशि में प्रवेश करते हैं. यह अगस्त माह चल रहा है. 17 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक इस राशि में रहेंगे. तुला राशि वालों के लिए यह लाभ के स्थान में पहुंच गए हैं. इससे यह निश्चित हो गया है कि तुला राशि वालों को लाभ पाने के लिए धन की शुद्धता पर ध्यान देना होगा. रिश्तों में और विनम्रता लाने की आवश्यकता पड़गी. जानिए सूर्यनारायण क्या और कैसा परिणाम लेकर आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी करने वालों को प्रमोशन पाने के लिए बॉस को प्रसन्न रखना होगा. इस बीच आपकी सहकर्मियों के साथ अनबन होने की आशंका है. इससे बचने का एक ही तरीका है कि सहकर्मियों के साथ अनावश्यक बातचीत न की जाए. 


पैतृक व्यापार करने वाले लोगों के यहां सूर्य की कृपा बड़े भाई पर बनी हुई है. ऐसे में उनके मार्गदर्शन में चलना चाहिए. सरकार से जुड़ा व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. आपको कमाई के लिए धन की शुद्धता पर ध्यान देना होगा. यदि आपने सट्टा और टैक्स चोरी की तो परेशानी में आ सकते हैं. 


युवा वर्ग अपने लक्ष्य को तभी पा सकेंगे, जब वह अपने कोर्स का नियमित अभ्यास करेंगे. जिन लोगों ने किसी तरह की प्रतियोगी परीक्षा दी थी और परिणाम की प्रतीक्षा में हैं तो इस बार सूर्य की कृपा से उन्हें लाभ होगा. 


तुला राशि के लोगों को इस अवधि में बहुत ही कूल रहना है. छोटी-छोटी बातों को दिल पर न लें, नहीं तो आप अच्छा फील कर सकते हैं. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बुखार चोट-चपेट लगना आदि हो सकता है. यदि आपके जीवन साथी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो उन्हें अब शुभ सूचना मिलेगी. 


जिन लोगों को हेयर फॉल की समस्या अधिक है तो उन्हें डॉक्टर से अवश्य इलाज कराना चाहिए. यूरीन इंफेक्शन से बचने के जो भी उपायों को अपनाते हुए हाइजैनिक रहें.


Rashifal: ग्रहों की स्थितियां आज इन राशियों के लिए लाएगी शुभ संकेत, अचानक मिलेगा प्रमोशन लेटर!
बुध की महादशा 17 साल तक जमकर कराती है मौज, यश और धन की होती है प्राप्ति