Sun Transit For Youth: सूर्य हर महीने अलग-अलग राशियों में प्रवेश करता है जिसे राशि परिवर्तन कहते हैं. यह परिवर्तन ज्योतिष में व्यक्ति के जीवन में होने वाले परिवर्तनों का सूचक माना जाता है. जब सूर्य किसी नई राशि में प्रवेश करता है, तो वह व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा, अवसर और चुनौतियां लेकर आता है. सूर्य का राशि परिवर्तन आज रात में होने जा रहा है. इस परिवर्तन के साथ ही सूर्य तुला राशि में आकर नीच के हो जाएंगे और 17 नवम्बर तक वह इसी राशि में रहेंगे. यहां पर रहते हुए वह तुला, वृश्चिक और धनु राशि के विद्यार्थियों और युवाओं के जीवन को प्रभावित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला राशि
सूर्य का परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए 17 नवम्बर तक विशेष प्रभाव वाला होगा. यहां पर आते ही सूर्य अपनी पॉवर इस राशि को समर्पित कर देंगे. वर्तमान में कई ग्रहों का कॉम्बिनेशन तुला राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. चिंता व क्रोध से बचकर रहना चाहिए. युवा वर्ग आत्मविश्वास की भावना महसूस करेंगे, यदि काम नहीं बन रहा है तो क्रोध करने के बजाय उसे सुलझाने पर ध्यान दें. 30 अक्टूबर तक विद्यार्थियों को पढ़ाई पर अधिक फोकस करते हुए चलना चाहिए, हो सकता है इस समय आपको आंखों में कमजोरी और सिर में दर्द की समस्या रहे. इसलिए चेकअप करा लेना चाहिए.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के युवाओं को ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और मन में ख्याली विचारों को हवा नहीं देनी चाहिए. पढ़ाई से मन भाग सकता है, यदि परीक्षा नजदीक हैं तो लिखकर पढ़ने का अभ्यास करें. लेकिन परीक्षा को पास करने के लिए पढ़ना तो होगा ही. 


धनु राशि
धनु राशि के युवाओं को बड़े भाई और पिता के मार्गदर्शन पर चलना फायदेमंद साबित होगा, यदि आप उनके साथ नहीं रहते हैं तो उनसे बातचीत करें. इस राशि के युवाओं को किसी भी तरह के विवादों से दूर रहना चाहिए, कोई मानसिक तौर पर आपके दिमाग में जहर घोल सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा, 30 अक्टूबर के बाद पढ़ाई में अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं.