Chaturgrahi Yog 2023: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार 17 अगस्‍त 2023 को सूर्य ग्रह गोचर करके स्‍वराशि सिंह में प्रवेश कर गए हैं. वहीं मंगल और बुध पहले से ही सिंह राशि में मौजूद थे. इसके अलावा चंद्रमा का गोचर भी सिंह राशि में हो गया है. इससे आज सूर्य की राशि सिंह में चतुग्रही योग बन रहा है. चतुर्ग्रही योग को ज्‍योतिष में बहुत शुभ माना गया है. यह योग मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों पर बड़ा प्रभाव डालेगा. वहीं 4 राशि वालों को तो यह योग अचानक धन लाभ कराएगा, साथ ही नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की दिला सकता है. आइए जानते हैं कि सिंह राशि में चतुर्ग्रही योग बनने से किन राशियों को बंपर लाभ मिलने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चतुर्ग्रही योग खोलेगा इन राशि वालों का भाग्‍य 


वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को चतुर्ग्रही योग बहुत लाभ देगा. इन राशि वालों को किस्‍मत का साथ मिलेगा. तनाव दूर होगा. आर्थिक लाभ होगा. अटका हुआ पैसा मिलेगा. संपत्ति से जुड़ा मसला हल हो सकता है. कोई महत्‍वपूर्ण काम बनने की खुशी होगी. तरक्‍की के रास्‍ते बनेंगे. सेहत बेहतर होगी.  


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए भी चतुर्ग्रही योग शुभ फलदायी है. इन जातकों की ऊर्जा चरम पर रहेगी और आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आप हर काम में सफलता पाते जाएंगे. नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. 


तुला राशि: तुला राशि वालों को चतुर्ग्रही योग पद, पैसा और मान-सम्मान दिलाएगा. आपका आकर्षण बढ़ा हुआ रहेगा. लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. तरक्‍की के नए रास्‍ते खुलेंगे. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. 


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों को चतुर्ग्रही योग अनुकूल फल देगा. आपके कामकाज से वरिष्‍ठ अधिकारी प्रसन्‍न होंगे. आपकी तारीफ होगी. प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे. आय बढ़ेगी. नए स्‍त्रोतों से धन मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)