Surya ka Gochar: सूर्य देव के मिथुन राशि में आने और यहीं पर 17 जुलाई तक रहने का लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर रहेगा. ऐसे में जानिए कि मेष से मीन राशि तक के लोगों की सेहत कैसी रहेगी और उन्हें किन मामलों में सावधान रहना होगा. कुछ लोगों को अपनी नियमित दिनचर्या में बदलाव करना होगा तो कुछ को खानपान को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- मेष राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि सूर्य को नियमित जल देना है. हाथों की केयर करें, क्योंकि कार्य करते समय चोट लग सकती है. किचन में चाकू और गैस चूल्हा आदि का प्रयोग भी संभाल कर करें, क्योंकि कटने या जलने की भी आशंका है.


वृष- इस राशि के जो लोग पान मसाला सिगरेट आदि का सेवन करते हैं वह सतर्क हो जाएं. यदि आपने अब भी इन व्यसनों को नहीं त्यागा तो वह बड़े रोग देने से पीछे नहीं हटेंगे. वाहन दुर्घटना और ऊंचाई पर काम करते समय संभल कर कार्य करें क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है. 


मिथुन- क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा जिन लोगों को अति शीघ्र क्रोध आ जाता है वह मेडिटेशन करें और छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें. सूर्य की ऊर्जा को सकारात्मकता से लेते हुए खुद को ऊर्जावान बना कर रखें. वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, दुर्घटना होने की स्थिति में सिर और मुंह पर अधिक चोट लगने की आशंका है. सिर दर्द और माइग्रेन वालों की समस्या बढ़ेगी सिर में हल्की मसाज करें और अनावश्यक क्रोध और चिंता से दूर रहें. 


कर्क- कुछ ग्रहों का कॉम्बिनेशन आपको आलसी और क्रोधी बना सकता है रोगों को ठीक करने के लिए आपको एक्टिव रहना होगा, योग करें मॉर्निंग वॉक पर जाएं अब जितना खुद को इतने व्यस्त रखेंगे उतना ही रोगों से निजात पा सकेंगे. शुगर और बीपी के मरीज लापरवाही न करें दिनचर्या को अच्छा रखें और खान-पान पर कंट्रोल करें.


सिंह- पेट संबंधित रोगों को लेकर आपको कुछ समय के लिए सचेत रहना होगा. इससे बचने के लिए जो भी नियम है, उसका कठोरता के साथ पालन करें. जैसे मोटा और हल्का भोजन करें और पेट में कोई रोग हो तो उसका जल्द से जल्द इलाज कराएं. वाहन बहुत संभलकर चलाएं दुर्घटना होने की आशंका है.


कन्या- दांतों में सड़न गलन आदि की समस्या है तो डेंटिस्ट से उपचार लेना चाहिए. बहुत लंबे समय तक टालना बड़ी समस्या दे सकता है. मोटा अनाज फल आदि का प्रयोग भोजन में बढ़ा देना चाहिए. चिकनाई युक्त भोजन आपको पेट का रोगी बना सकता है.


तुला- लिवर से संबंधित बीमारियों से घिरे लोगों को सजग रहना है, जो लोग अल्कोहल या बहुत जंक फूड का सेवन करते हैं, उन्हें इसका त्याग कर देना ही उचित होगा. कब्ज आदि समस्याओं को गंभीरता से लेना होगा. पानी का सेवन अधिक से अधिक करें, जिससे बॉडी डिहाइड्रेट रहे. यह आपकी सेहत के लिए जरूरी है.


वृश्चिक- इस राशि के छोटे बच्चों पर अभिभावक विशेष ध्यान रखें, इंफेक्शन होने की आशंका है. अनावश्यक चिंता मन में कुंठा पैदा कर सकती है. यदि ऐसा कई दिनों से चल रहा है तो उसे अब इग्नोर करना होगा. नहीं तो यह गंभीर रोग से ग्रसित कर सकता है, ह्रदय रोगी अलर्ट रहें. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि उनके जोड़ों में दर्द और गिरकर कमर में चोट भी लग सकती है.


धनु- यदि आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे तो अब आपको राहत मिलेगी. हड्डियों से संबंधित रोगों में भी सुधार होने की संभावना है. गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिन लोगों का डिलीवरी टाइम नजदीक आ गया है, उन्हें डॉक्टर के बताए नियमों का कठोरता के साथ पालन करना होगा. 


मकर- खान-पान में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम करनी होगी ध्यान रहे हृदय में किसी भी प्रकार का  कोई भी लोड न आने पाए. जो लोग चश्मा लगाते हैं वह इस समय आंखों की जांच अवश्य कराएं नंबर बढ़ने की आशंका है.


कुंभ- जिन लोगों को सिर दर्द की समस्या या माइग्रेन है, उन्हें क्रोध से बचना चाहिए. यदि आप फील्ड वर्क में अधिक रहते हैं तो टोपी छाते आदि का प्रयोग अवश्य करें. गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. इस समय वोमिटिंग की समस्या बढ़ सकती है यदि आवश्यकता से अधिक हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.


मीन- स्वास्थ्य को लेकर बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन करना आपके लिए हानिकारक होगा, क्योंकि अग्नि प्रधान सूर्य नारायण आपके सीने में जलन उत्पन्न कर सकते हैं. जिन लोगों को अल्सर का रोग है, वह अत्यधिक सावधानी बरतें. हृदय रोगियों के लिए भी यह समय सचेत रहने वाला है.