Surya Rashi Parivartan July 2023: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है. उनका राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. वह जब भी गोचर करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. सूर्य ने 17 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश किया था और अब वह यहां पर 17 अगस्त तक संचरण करेंगे. ऐसे में उनका यह राशि परिवर्तन कारोबार करने वालों पर किस तरह का असर डालेगा. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि


सूर्य नारायण की कृपा से कर्क राशि के लोगों में तेज बढ़ेगा, क्योंकि सूर्य देव उनकी राशि में ही पहुंच गए हैं और 17 अगस्त तक यहीं पर रहेंगे. समाज में आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा, लेकिन नियमों को लेकर सजग रहना होगा. जहां तक कर्क राशि के व्यापारियों का प्रश्न है, उन्हें समय से कारोबार स्थल पर जाने और कार्य करने की आदत बनानी होगी. जो लोग पैतृक व्यापार करते हैं, उन्हें अपने बड़े लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा. उनके दिशा-निर्देश में काम करने वालों को अच्छे मुनाफे प्राप्त होंगे. व्यापारी टैक्स चोरी और सरकारी कार्यों में अनदेखी करने से बचें, अन्यथा बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है.


सिंह राशि


सिंह राशि वालों के लिए सूर्य उनके लाभ के स्थान से होकर व्यय के भाव यानी खर्च में पहुंच रहे हैं, इसलिए इस समय खर्च कुछ अधिक होंगे. ध्यान रखना होगा कि फिजूलखर्ची न हो. 17 अगस्त तक का समय आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा, इसलिए जो कारोबारी विदेशी कंपनियों में पैसा लगाने के बारे में बीते काफी समय से सोच रहे हैं, उनके लिए अब समय अच्छा है और पैसा लगा सकते हैं. अपने व्यापार को अपडेट करने के लिए निवेश कर सकते हैं. जिन लोगों ने कहीं से लोन ले रखा है, उन्हें पैसा समय पर चुकाने की प्रक्रिया को तोड़ना नहीं चाहिए, यानी इन्सटालमेंट जमा करते रहें.


कन्या राशि


कन्या राशि के व्यापारियों ने यदि उधारी में माल दे रखा है तो उनका उधार वापस होगा, लेकिन इसके लिए आपको एक्टिव होना होगा. आपको उन लोगों से तकादा करना होगा, जिन पर उधारी है. व्यापारियों की इस बीच कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. डील पक्की करने के पहले अच्छी तरह से देख-सुन लें. यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो कम रिस्क वाले कार्यों में पैसा लगाएं. बड़ा रिस्क लेने का समय अभी नहीं है. पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा, क्योंकि अनबन की स्थिति में व्यापार को हानि पहुंच सकती है.