Surya Grahan ka Asar: आज वैशाख अमावस्या पर पड़ रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण 7 बजे से शुरू हो रहा है. यह ग्रहण दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे शुभ योग कुछ राशि वालों का भाग्‍य चमका देंगे. आज सूर्य ग्रहण के दिन सर्वार्थ सिद्धि और प्रीति जैसे शुभ योग बन रहे हैं. किन राशियों पर सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर 


मिथुन राशि: सूर्य ग्रहण मिथुन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. इन जातकों को कामकाज में लाभ होगा. आपके काम की सराहना होगी. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. अटका हुआ पैसा मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आपके काम को पहचान मिलेगी. तरक्‍की मिलेगी. 


कर्क राशि: सूर्य ग्रहण का असर शुभ रहेगा. करियर में उन्‍नति मिलेगी. पारिवारिक जीवन अच्‍छा रहेगा. आपके परिजनों-करीबियों के साथ रिश्‍ते बेहतर होंगे. पर्सनालिटी का प्रभाव बढ़ा हुआ रहेगा. विदेश जा सकते हैं. नए संपर्क लाभ देंगे. 


सिंह राशि: सूर्य ग्रहण सिंह राशि वालों के लिए सुखद नतीजे देगा. एकाग्रता बढ़ेगी, जिससे आपका परफॉर्मेंस बेहतर होगा. नौकरी-कारोबार में उन्‍नति होगी. आमदनी बढ़ेगी. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. बड़ा पद, प्रतिष्‍ठा मिल सकती है. तरक्‍की के नए रास्‍ते खुलेंगे. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. आप सकारात्‍मकता से लबरेज रहेंगे. 


धनु राशि: सूर्य ग्रहण धनु राशि वालों को प्रमोशन दिला सकता है. आपको टीम लीडर की जिम्‍मेदारी मिल सकती है. सैलरी में बढ़ोतरी होने के योग हैं. कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा. नई डील हो सकती है. सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. 


कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ रहेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. शारीरिक समस्‍याओं से राहत मिलेगी. मेहनत का फल मिलेगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)