Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र(Swapna Shastra) के अनुसार, सपने (Dreams) हमें भविष्य में होने वाली होनी- अनहोनी की तरफ भी संकेत देते हैं. सपने इस बात की ओर आगह करते हैं कि आगे हमारे साथ कुछ गलत घटना घटने वाली है या फिर इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि भविष्य में शुभ घटना घटित हो सकती है या फिर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.आज हम इन सपनों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भविष्य में होने वाले धन लाभ की ओर इशारा करते हैं. तो चलिए जानते हैं इन सपनों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभ सपनों के संकेत- 


गुलाब का फूल सपने में देखना- सपने में गुलाब का फूल देखना शुभ  माना जाता है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर  सपने में गुलाब का फूल दिखाई दे रहा है तो निश्चित ही भविष्य में आपको शुभ समाचार मिलने वाले हैं या फिर आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनेगी. 


तोता को सपने में देखना - सपने में तोता देखना अमीर बनने का संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में तोता दिख रहा है तो आपको जल्द ही धनलाभ होने वाला है. 


मधुमक्खी के छत्ते को सपने में देखना- स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में मधुमक्खी के छत्ते को देखते हैं तो यह भी एक शुभ संकेत है. इसका आशय है कि जल्द ही आपको कहीं से धनलाभ होने वाला है. 


चंद्रमा  को सपने में देखना - हिंदू धर्म में चंद्रमा को शुभता और शांति का प्रतीक माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में चंद्रमा को देख रहे हैं तो यह आपके जीवन में कुशल- मंगल की ओर संकेत और आपके मान-सम्मान में वृद्धि की ओर संकेत करते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)