Aaj ka vrishabha rashifal: दैनिक राशिफल के अनुसार आज वृष राशि के लोगों का अपेक्षानुकूल काम बनने से मन प्रसन्न रहेगा, साथ ही आपके कार्य को सम्मानित किया जायेगा. कारोबार में नए प्रयोग करना व्यापारी वर्ग के लिए हितकारी साबित होंगे. यदि पुराने मित्र के साथ मनमुटाव है, तो अब समय आ गया है कि उन गिले शिकवे को दूर किया जाए. परिवार में लोगों के साथ इनडोर गेम खेलकर पुरानी यादें ताजा करते हुए नजर आ सकते हैं, जिसके  बाद आप प्रसन्नता का अनुभव भी करेंगे. सेहत की बात करें तो वजन का ध्यान रखते हुए मीठे का सेवन न के बराबर करें या न करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - कारोबार में नए प्रयोग करना व्यापारी वर्ग के लिए हितकारी साबित होगा इसलिए प्रयोगधर्मी करें और फिर उसकी समीक्षा भी करें. 


करियर राशिफल - आपकी इच्छाओं के अनुसार कार्य होने से आपको आनंदित करने वाली खुशी प्राप्त होगी, आपके अच्छे कार्यों की सराहना भी होगी.


सेहत राशिफल - शुगर रोगी न हों तब भी अधिक मीठा खाने से वजन बढ़ता है इसलिए मीठी चीजें थोड़ी मात्रा में ही लेना चाहिए. 


रिलेशनशिप राशिफल - आज अचानक आपका मन बचपन में खो जाएगा और आप घर वालों के साथ लूडो कैरम खेल कर सुख की अनुभूति करेंगे.