Bilva Tree Tips: वास्तु शास्त्र में हर पौधे का अलग महत्व है. उसे घर या घर के बाहर लगाने का उद्देश्य भी अलग है. वास्तु जानकारों का कहना है कि पेड़-पौधों को अगर सही दिशा या सही जगह पर लगाया जाए,तो ही वे सकारात्मक परिणाम देता है. वरना उसके नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ता है. मां लक्ष्मी की कृपा के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाया  जाता है. ताकि घर परिवार पर सदा मां लक्ष्मी का वास रहे. वैसे ही घर में बिल्व वृक्ष लगाने की सलाह दी जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिल्व वृक्ष का नाम सुनते ही दिमाग में भगवान शिव का नाम घुमने लगता है. सदियों से बिल्व पत्र शिवलिंग पर अर्पित करते आ रहे हैं. और ये भी सुना है कि बिल्व पत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए इसकी पूजा क रने से भगवान शिव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं बिल्व वृक्ष से जुड़े फायदों के बारे में. 


घर में बिल्व वृक्ष लगाने के फायदे


- ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर में बिल्व वृक्ष लगाने से व्यक्ति को किसी तरह  की धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. कहते हैं कि बिल्व वृक्ष के नीच खड़े होकर अन्न, खीर, मिठाई आदि चीजों का दान करने से व्यक्ति के घर कभी गरीबी नहीं आती. 


- ऐसा भी कहा जाता है कि अगर घर में बिल्व वृक्ष लगा हो तो घर में सांप नहीं आते. बिल्व वृक्ष का संबंध भगवान शिव से है. 


- वास्तु के अनुसार बिल्व वृक्ष लगाने से भगवान शिव की कृपा बरसती है. ऐसा करने से अटके हुए सभी काम पूरे हो जाते हैं. 


- बिल्व वृक्ष की जड़ को अगर लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रख लिया जाए तो व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती. 


- मान्यता है कि बिल्व वृक्ष लगाने से वंश वृद्धि होती है. वहीं, ये वृक्ष काटने से वंश वृद्धि रुक जाती है. 


- मान्यता है कि अगर इस वृक्ष को साफ पानी से सींचा जाए, तो पितर तृप्त होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.


- वास्तु जानकारों के अनुसार बिल्व वृक्ष और सफेद आक को जोड़े से लगाने से भगवान शिव और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त होती है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)